scorecardresearch
 

3 रियर कैमरे के साथ भारत में Galaxy A70 लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy A70  में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं और इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. Samsung Pay

Advertisement
X
Samsung Galaxy A80
Samsung Galaxy A80

Advertisement

सैमसंग ने भारत में Galaxy A70 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में कई खासियतें हैं जिनमें से एक इसमें दिया गया ट्रिपल रियर कैमरा है. इसके साथ ही Galaxy A70 में Samsung Pay भी दिया गया है. कंपनी के मुताबिक भारत में Galaxy A लाइनअप सफल रहा है.

Galaxy A70 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं – एक 32 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 5 मेगापिक्सल का है. कंपनी ने कहा है कि इस फोन में दिया गया सुपर स्लो मोशन काफी बेहतरीन है कस्टमर्स को पसंद आएगा. इस फोन की बैटरी 4,500mAh की है जो अच्छा बैकअप देगी. इसके साथ ही ये सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है और फोन के साथ बॉक्स में फास्ट चार्जर भी दिया जाएगा.

कीमत और ऑफर्स

Advertisement

Galaxy A70 की कीमत 29,990 रुपये रखी गई है. इसके लिए 20 अप्रैल से प्री बुकिंग शुरू होगी और जो कस्टमर्स इसकी प्री बुकिंग कराएंगे वो इसे 30 अप्रैल से खरीद सकेंगे. खास ऑफर के तौर पर प्री बुकिंग वाले कस्टमर्स Samsung U Flex ब्लूटूथ डिवाइस सिर्फ 999 रुपये में खरीद सकते हैं जिसकी असल कीमत 999 रुपये है.

Galaxy A70 तीन कलर ऑप्शन्स में 1 मई से मिलेगा. कलर ऑप्शन्स में – वाइट, ब्लू और ब्लैक शामिल हैं. Galaxy A70 को रिटेल स्टोर्स, सैमसंग ई शॉप और सैमसंग ओपरा हाउस से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर भी होगी.  

Galaxy A70 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 675 प्रॉसेसर दिया गया है और इसके साथ 6GB रैम दी गई है. इंटर्नल मेमोरी 128GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है. Galaxy A70 की डिस्प्ले 6.7 इंच की है और ये फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड है.   

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Galaxy A70 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. एक लेंस 32 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का है और तीसरा 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कंपनी ने सुपर स्लो मोशन फीचर को हाईलाईट किया है और कहा है कि ये काफी बेहतरीन है.

Advertisement

Samsung Galaxy A70 में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. यह स्मार्टफोन USB Type C के साथ आता है और इसमें सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो आपको Galaxy A70 में Android Pie बेस्ड Samsung One यूजर इंटरफेस दिया गया है.

Advertisement
Advertisement