scorecardresearch
 

सैमसंग ने लॉन्‍च किया बजट स्‍मार्टफोन Galaxy Core II

स्‍मार्टफोन बाजार के बजट सेगमेंट में कड़ी प्रतिस्‍पर्धा के बीच सैमसंग ने गैलेक्‍सी कोर का नया वर्जन Galaxy Core II लॉन्‍च किया है. कोरियाई कंपनी का यह नया अवतार डुअल सिम और quad core प्रोसेसर से लैस है. यह फोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर बेस्‍ड है और कीमत 12,150 रुपये रखी गई है.

Advertisement
X
सैमसंग का नया गैलेक्‍सी कोर II स्‍मार्टफोन
सैमसंग का नया गैलेक्‍सी कोर II स्‍मार्टफोन

स्‍मार्टफोन बाजार के बजट सेगमेंट में कड़ी प्रतिस्‍पर्धा के बीच सैमसंग ने गैलेक्‍सी कोर का नया वर्जन Galaxy Core II लॉन्‍च किया है. कोरियाई कंपनी का यह नया अवतार डुअल सिम और quad core प्रोसेसर से लैस है. यह फोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर बेस्‍ड है और इसकी कीमत 12,150 रुपये रखी गई है.

Advertisement

बाजार में इन दिनों 4 इंच से ऊपर के स्‍क्रीन साइज वाले हैंडसेट की मांग बढ़ गई है. ऐसे में गैलेक्सी कोर-II का स्क्रीन साइज 4.5 इंच रखा गया है. फोन में 768 MB का रैम लगा है, जबकि इसकी इंटरल स्‍टोरेज क्षमता 4GB है. फोन की मेमोरी को 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है.गैलेक्‍सी कोर-II में 5MP का रीयर कैमरा और Led फ्लैश लगा है. फ्रंट में VGA कैमरा है.

सैमसंग Galaxy Core II का पूरा ब्‍योरा:
नेटवर्क- डुअल सिम, 2G, 3G
प्रोसेसर- Quad-core 1.2 GHz
डिस्‍प्‍ले- 4.5 इंच, 480 x 800 पिक्‍सल
एंड्रॉयड- किटकैट 4.4.2
रैम- 768 MB
कैमरा- रियर 5 MP, 2592 х 1944 px, LED फ्लैश, फ्रंट- VGA
बैटरी- 2000 mAh
कनेक्टिविटी- ब्‍लूटूथ 4.0, GPRS, EDGE, Wi-Fi

Advertisement
Advertisement