scorecardresearch
 

सैमसंग ने पेश किया नया स्मार्टफोन गैलेक्सी कोर लाइट

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपना नया मिड रेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी कोर लाइट लॉन्च कर दिया है. यह फोन फिलहाल ताइवान में उतारा गया है. इस फोन का टच स्क्रीन 4.7 इंच का है जिसका रिज़ॉल्यूशन 800x480 पिक्सल है.

Advertisement
X
सैमसंग गैलेक्सी कोर लाइट
सैमसंग गैलेक्सी कोर लाइट

Advertisement

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपना नया मिड रेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी कोर लाइट लॉन्च कर दिया है. यह फोन फिलहाल ताइवान में उतारा गया है.

इस फोन का टच स्क्रीन 4.7 इंच का है जिसका रिज़ॉल्यूशन 800x480 पिक्सल है. यह 1.2 Ghz क्वाड कोर स्नैपड्रैगन 400 प्रॉसेसेर से चलता है. यह ऐंड्रॉयड 4.3 जेलीबीन पर आधारित है. इसका रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का है और इसमें एलईडी फ्लैश है.

इसमें कई नई खूबियां हैं, मसलन स्मार्ट अलर्ट रिमाइंडर, एस ट्रैवल, एस ट्रांस्लेटर और कई अन्य फीचर हैं. यह 4जी को सपोर्ट करता है. इसका रैम 1जीबी का है और इसमें 8जीबी इंटरनल मेमरी है. इसमें 64 जीबी माइक्रो एसडी स्लॉट है. इसके अलावा इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस वगैरह है. इसकी बैटरी 2,000 एमएएच की है.

यह सिर्फ सफेद रंग में पेश हुआ है. इसकी कीमत 266 अमेरिकी डॉलर (लगभग 15,800 रुपये) है. कंपनी इसे भारत में कब पेश करेगी, इस बारे में कोई सूचना नहीं है.

Advertisement
Advertisement