सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 5 भारत में लॉन्च कर दिया है. सैमसंग का दावा है कि डिजाइन के मामले में Note 5 गैलेक्सी सीरीज का सबसे पॉवरफुल और डायनामिक डिवाइस होगा. भारत में इस फोन की बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी. यह फोन फास्ट चार्जिंग,वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा.
इस डिवाइस के लिए S Pen Stylus को अलग अंदाज में बनाया गया है साथ ही स्टाइलस में पुश टु इंजेक्ट मैकेनिज्म का इस्तेमाल किया गया है जिसके जरिए स्टाइलस आसानी से निकाला जा सकेगा. बाजार में इस डिवाइस के दो वैरिएंट उपलब्ध होंगे एक 32GB का और दूसरा 64GB का. 32 GB मॉडल की कीमत 53,900 रुपये होगी और 64 GB मॉडल की कीमत 59,900 रुपये होगी.
फीचर्स