सैमसंग ने भारत में मिड रेंज स्मार्टफोन Galaxy On8 लॉन्च किया है. इसकी कीमत 16,990 रुपये रखी गई है. इसे कस्टमर्स ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और सैमसंग ऑनलाइन शॉप से खरीद सकते हैं.
इस स्मार्टफोन में 6 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले इनफिनिटी डिस्पेल दी गई है जिसका ऐप्सपेक्ट रेश्यो 18.5:9 का है. इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 256GB तक किया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है. एक लेंस 16 मेगापिक्सल का है जिसका ऐपर्चर f/1.7 है, जबकि दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है जिसका ऐपर्चर f/1.9 है. सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बॉडी पॉलीकार्बोनेट की बनी है.
फ्लिपकार्ट से इस स्मार्टफोन को खरीदने पर नो कॉस्ट EMI और डेटा ऑफर्स भी दिए जाएंगे. इस स्मार्टफोन में प्री लोडेड सैमसंग मॉल ऐप दिया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर है जिसके जरिए यूजर्स सीधे प्रोडक्ट्स के फोटो क्लिक करके ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग कर सकते हैं.