scorecardresearch
 

सैमसंग ने लॉन्च किया नई पीढ़ी का गैलेक्सी S5 4G प्रीमियम फोन

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने एक नया हैंडसेट गैलेक्सी S5 4G लॉन्च किया है. यह फोन उन इलाकों में बेचा जाएगा, जहां 4जी की सुविधा उपलब्ध है.

Advertisement
X
Galaxy S5 4G
Galaxy S5 4G

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने एक नया हैंडसेट गैलेक्सी S5 4G लॉन्च किया है. यह फोन उन इलाकों में बेचा जाएगा, जहां 4जी की सुविधा उपलब्ध है.

Advertisement

यह 2.5 जीएचजेड क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन 801 एसओसी से लैस है. इसका स्क्रीन 5.1 इंच का फुल हाई डेफिनिशन और सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. यह ऐंड्रॉयड किटकैट पर आधारित है और डस्ट तथा वाटरप्रूफ है.

इसका रियर कैमरा 16 एमपी का है, जिसमें एलईडी फ्लैश, बीएसआई और अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा है. इसका फ्रंट कैमरा 2.1 एमपी का है. इसे धूल तथा पानी से बचाव के लिए आईपी67 रेटिंग मिली हुई है.

इसका रैम 2जीबी का है और इसमें 16 जीबी इंटरनल मेमरी तथा माइक्रो एसडी कार्ड है. इसमें जबर्दस्त वाई-फाई है, जो डेटा बहुत तेजी से डाउनलोड करता है. इसमें हेल्थ और हार्ट सेंसर भी है. इसके अलावा इसमें स्मार्ट टीवी रिमोट के लिए इन्फ्रारेड एलईडी भी है. इसकी बैटरी 2800 एमएएच की है.

यह तीन रंगों में आ रहा है. इसकी कीमत 53,500 रुपये रखी गई है और यह 20 जुलाई से बाजार में बिकना शुरू हो जाएगा. इसे खरीदने वाले को कंपनी दो महीने तक फ्री डेटा उपलब्ध कराएगी.

Advertisement
Advertisement