सैमसंग ने टेक लवर्स का इंतजार खत्म कर दिया है. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2015 में कंपनी ने अपने दो नए प्रमुख स्मार्टफोन गैलक्सी S6 और गैलेक्सी S6 Edge पेश कर दिया है. ये दोनों फोन अब कंपनी के न्यू Edge स्मार्टफोन्स की कड़ी आगे बढ़ाएंगे.
सैमसंग के सीईओ जीके शिन ने कहा, 'सैमसंग गैलेक्सी S6 और S6 Edge के साथ मोबिलिटी में अगला पड़ाव और ग्लोबल मोबाइल एजेंडा के लिए नया स्टैंडर्ड सेट कर रही है. अपने कस्टमर्स की बात सुनकर, अपनी सफलता और विफलता से सीख लेकर हम नई टेक्नॉलजी और आइडियाज लेकर आए हैं. अच्छे पार्टनर नेटवर्क और नोवल सर्विसेज के साथ सैमसंग गैलेक्सी S6 और S6 Edge स्मार्टफोन्स की दुनिया का सबसे अनोखा एक्सपीरियंस होंगे.'
गैलेक्सी S6 और S6 Edge में प्लास्टिक की जगह री-इन्फोर्स्ड ग्लास और एयरक्राफ्ट-ग्रेड एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया गया है. फीचर्स की बात करें तो दोनों ही फोन में 5.1 इंच का HD (2460x1440 पिक्सल) सुपर AMOLED डिसप्ले है, लेकिन S6 Edge में दाईं और बाईं Edge पर कर्व्ड डिस्प्ले भी है. दोनों ही फोन में 64 bit 2.1 Ghz Exynos ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जो एंड्रॉयड 5.0.2 लॉलीपॉप पर आधारित है. दोनों ही फोन में कंपनी का टचविज यूआई है, जिसे गूगल के मटीरियल डिजाइन के साथ रिफाइन किया गया है.
गैलेक्सी S6 और गैलेक्सी S6 Edge में 3GB RAM, 32,64, और 128 GB स्टोरेज ऑप्शन्स हैं. इस फोन में 4G LTE सपोर्ट, 2550 mAh बैटरी (सैमसंग गैलेक्सी S6 Edge में 2600 mAh) और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है. सैमसंग का दावा है कि 10 मिनट की चार्जिंग में ये फोन 10 घंटे चल सकता हैं और iPhone 6 के मुकाबले आधे वक्त में ही चार्ज हो जाता है.
कैमरे की बात करें तो सैमसंग ने 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया है, जिनमें f9.1 का बड़ा लेंस लगाया गया है ताकि कम रोशनी में भी तस्वीरें अच्छी हों. कंपनी ने दोनों फोन में 'क्विक लॉन्च' फीचर भी दिया है, जिससे सिर्फ होम बटन को दो बार टैप करने से 0.7 सेकंड्स में कैमरा खुल जाता है.
सैमसंग का कहना है कि गैलेक्सी S6 और गैलेक्सी S6 Edge की बिक्री 20 देशों में 10 अप्रैल से शुरू की जाएगी. ये फोन व्हाईट पर्ल, ब्लैक सफायर, गोल्ड प्लैटिनम, ब्लू टोपाज (सिर्फ गैलेक्सी S6) और ग्रीन एमरल्ड (सिर्फ गैलेक्सी S6 एज) कलर ऑप्शन्स में बिकेंगे.