scorecardresearch
 

सैमसंग का सबसे शक्तिशाली स्मार्टफोन भारत में पेश

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने धांसू स्मार्टफोन गैलेक्सी एस6 और गैलेक्सी एस6 एज भारत में लॉन्च कर दिए हैं. टेक्नोलॉजी की दृष्टि से ये बेहद जानदार फोन हैं और इनकी बॉडी में उसी मेटल का इस्तेमाल हुआ है जिससे हवाई जहाज बनते हैं.

Advertisement
X
गैलेक्सी S6 और S6 Edge
गैलेक्सी S6 और S6 Edge

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने धांसू स्मार्टफोन गैलेक्सी एस6 और गैलेक्सी एस6 एज भारत में लॉन्च कर दिए हैं. टेक्नोलॉजी की दृष्टि से ये बेहद जानदार फोन हैं और इनकी बॉडी में उसी मेटल का इस्तेमाल हुआ है जिससे हवाई जहाज बनते हैं. ये बेहद स्लिम फोन हैं. गैलेक्सी एस6 एज में तीन स्क्रीन हैं. मुख्य स्क्रीन सामने है जबकि दो स्क्रीन किनारों पर हैं. कंपनी का दावा है कि दुनिया में कोई भी फोन इनका मुकाबला नहीं कर सकता है. ये स्मार्टफोन के मानदंड सदा के लिए बदल देंगे.

Advertisement

कंपनी ने गैलेक्सी एस6 के 32 जीबी संस्करण की कीमत 49,900 रुपये और 64 जीबी की कीमत 55,900 रुपये तथा 128 जीबी की कीमत 61,900 रुपये रखी है. गैलेक्सी एज की कीमत 58,900 रुपये है.

सैमसंग गैलेक्सी एस6 में दुनिया का पहला 14 एनएम प्रोसेसर है और बेहतर कंप्यूटिंग के लिए यह 64 बिट से लैस है. यह बेहद कार्यकुशल है और बैटरी का उपयोग कम से कम करता है. इसकी बैटरी महज 10 मिनट में चार्ज हो जाती है. इसमें वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा है.

इसका कैमरा इतना शक्तिशाली है कि वह किसी भी डिजिटल कैमरे से बेहतर प्रदर्शन करता है. इतना ही नहीं यह हमेशा स्टैंडबाई में रहेगा जिससे पलक झपकते ही तस्वीर उतारी जा सकेगी. इस फोन में 32, 64 और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज का विकल्प है. यह कई रंगों में उपलब्ध है.

Advertisement

सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स के वीपी मार्केटिंग असीम वारसी और प्रेसीडेंट तथा सीईओ एचसी होंग ने गैलेक्सी एस6 और गैलेक्सी एस6 एज को लॉन्च किया. वारसी ने कहा कि यह फोन आधुनिकतम है और अगला बड़ा कदम है. होंग ने कहा कि हम भारत में भारत के लिए फोन बनाते हैं. वारसी ने आईफोन का मजाक उड़ाते हुए कहा कि बड़े स्क्रीन से किसी तरह की नई खोज का पता नहीं चलता. उन्होंने कहा कि इस फोन का डिजाइन किसी खास उद्देश्य से बनाया गया है. उन्होंने कहा कि इसमें कई चीजें स्मार्टफोन की दुनिया में पहली बार इस्तेमाल हो रही हैं. होंग ने कहा कि सैमसंग के आरऐंडडी में 10 हजार लोग काम करते हैं और यह उनके कई सालों के अथक परिश्रम से ही बना है.

इसका कैमरा 16 एमपी का है और कम रोशनी में भी बेहतरीन तस्वीर उतारता है. इसके लिए यह महज 0.7 सेकेंड का समय लेता है. इसके फ्रंट कैमरे से सेल्फी वीडियो बनाना बहुत ही आसान है.

Advertisement
Advertisement