scorecardresearch
 

Samsung ने लॉन्च की Galaxy Watch, एंड्रॉयड वेयर पर चलेगी

इस वॉच में Samsung Exynos 9110 प्रोसेसर दिया गया है. जिस वर्जन में LTE दिया गया है इसमें 1.5GB रैम दिया गया है. हालांकि ब्लूटूथ 768MB ही है. दोनों वेरिएंट में 4GB मेमोरी है.

Advertisement
X
Galaxy Watch
Galaxy Watch

Advertisement

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने न्यू यॉर्क के Unpacked 2018 इवेंट में नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है. इसे अब Galaxy Watch कहा जाएगा. नई ब्रांडिंग भी की गई है. पिछले बार के मुकाबले इसमें नए फीचर्स भी हैं. इसमें LTE कनेक्टिविटी दी गई है यानी इस घड़ी को 4G वॉच कहा जा सकता है.

इस स्मार्ट वॉच की डिस्प्ले के तौर पर AMOLED पैनल दिया गया है जिसे गोरिल्ला DX+ से प्रोटेक्ट किया गया है. इस घड़ी को पहन कर स्विमिंग भी की जा सकती है, क्योंकि ये वॉटर रेजिस्टेंट है.

इस स्मार्ट वॉच में हेल्थ से जुड़े फीचर्स भी दिए गए हैं. इनमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह फिटनेस ट्रैकर के तौर पर भी काम कर सकता है और इसमें ऐक्टिविटी मॉनिटर जैसे स्टैंडर्ड फीचर भी दिए गए हैं.

Advertisement

डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं और देखने में Gear S2 Classic जैसा ही लगता है और बेजल कम हैं. सैमसंग ने गैलेक्सी वॉच में इस बार टाइजन ओएस न देकर गूगल गूगल का वॉच ओएस Wear OS दिया है.

Galaxy Watch को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है - 22mm और 46mm. कंपनी ने इसमें दिए गए LTE कनेक्टिविटी को हाईलाईट किया है और ये 15 देशों में 30 टेलीकॉम कंपनियों के नेटवर्क पर सपोर्ट करेगा.

Galaxy Watch में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ इसमें इंडस्ट्रियल लेवल वॉटर रेजिस्टेंस देने का दावा कंपनी ने किया है और इसकी रेटिंग IP68 है. इसमें 1.2 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है इसका रिज्योलुशन (360X360) है और इसका वजन 49 ग्राम है.

Galaxy Watch की कीमत 329 डॉलर (लगभग 22,600 रुपये) से शुरू है. जबकि 42mm वेरिएंट की कीमत 349 डॉलर है. अमेरिका में इसकी बिक्री 24 अगस्त से शुरू होगी.

Advertisement
Advertisement