कोरियाई कंपनी सैमसंग ने घड़ी की तरह दिखने वाला अपना नया मोबाइल गियर पेश किया है. इस गियर में एक मोबाइल फोन के कई फीचर हैं. इसका नाम है गियर लाइव और यह गूगल के एंड्रॉयड वियर ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें 1.63 इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन लगी है. समझा जाता है कि इसकी कीमत 199 डॉलर (लगभग 12,000 रुपये) होगी.
इस गियर लाइव में 1.2 गीगाहर्ट्ज प्रॉसेसर है और इसमें 512 एमबी रैम भी लगी है. इस डिवाइस में 4 जीबी की स्टोरेज क्षमता भी है. यह डिवाइस कई तरह की सूचनाएं मुहैया कराती है, जैसे- मेसेज, फेसबुक पर ताजा पोस्ट आदि. इसका वजन सिर्फ 59 ग्राम है और यह दो रंगों लाल तथा काले में उपलब्ध है.
ये स्मार्टवॉच उन उपकरणों के साथ काम करेगी जो एंड्रॉयड 4.3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं. इसमें सेंसर भी लगे हुए हैं जो गूगल फिट के साथ काम करेंगे. यह हार्ट रेट मॉनिटर को भी चलाएगा. इसकी 1.63 इंच की टच स्क्रीन का रिजल्यूशन 320 x 320 है.
सैमसंग गियर लाइव डस्ट और वाटर प्रूफ है और इसकी बेल्ट बदली जा सकती है. इसमें ब्लूटूथ, ऐक्सीलरोमीटर, मैग्नेटिक सेंसर और जाइरोस्कोप भी है. डिवाइस में 300 एमएएच की ली-ऑन बैटरी लगी है.
सैमसंग इससे पहले भी इस सीरीज में गियर फिट, गियर-2 और गियर-2 नियो जैसे उपकरण पेश कर चुका है.