scorecardresearch
 

सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy S7 और S7 Edge का पिंक गोल्ड वैरिएंट

अब जल्द ही बाजार में Galaxy S7 और Galaxy S7 Edge का पिंक गोल्ड वैरिएंट मिलेगा. सैमसंग ने इनके नए कलर वैरिएंट्स लॉन्च किए हैं.

Advertisement
X
Galaxy S7 Pink Gold
Galaxy S7 Pink Gold

Advertisement

सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Galaxy S7 और S7 Edge का पिंक गोल्ड वैरिएंट लॉन्च किया है. आपको याद होगा एप्पल ने iPhone 6S का रोज गोल्ड वैरिएंट लॉन्च किया था और अब सैमसंग ने उसी तर्ज पर पिंक गोल्ड वैरिएंट लाने का फैसला किया है.

फिलहाल इसे साउथ कोरियन बाजार के लिए पेश किया गया है. कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि नया कलर वैरिएंट जल्द ही दूसरे देशों में भी मिलेगा.

सैमंसग ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि पिंक गोल्ड नेचुरल कलर है जो लोगों को कमफर्ट फील कराता है. इसके अलावा अब दोनों स्मार्टफोन्स ब्लैक ऑनिक्स, गोल्ड प्लैटिनम, व्हाइट पर्ल और सिल्वर टाइटेनियम कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध होंगे.

गौरतलब है कि भारत में Galaxy S7 और Galaxy S7 Edge मार्च में लॉन्च हुए हैं. 5.1 इंच डिस्प्ले वाले गैलेक्सी एस7 की कीमत 48,900 रुपये से शुरू हो रही है. जबकि 5.5 इंच स्क्रीन वाले गैलेक्सी एस7 ऐज की शुरुआती कीमत 56,900 रुपये है.

Advertisement

दोनों स्मार्टफोन के हार्डवेयर लगभग एक जैसे ही हैं. Galaxy S7 और S7 Edge में क्वालकॉम का नया प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 820 और कंपनी का अपना प्रोसेसर Exynos 8890 यूज किया गया है.

Advertisement
Advertisement