कोरियाई कंपनी सैमसंग ने एक ऐसा स्मार्टफोन पेश किया है जो न तो पानी में डूबने पर खराब होता है और न गिरने से टूटता है. यह डस्ट प्रूफ तो है ही, भारी भी नहीं है. यह फोन है गैलेक्सी एक्सकवर3.
यह फोन अमेरिकी सेना के मानदंडों के मुताबिक बनाया गया है और यह एक मीटर पानी में आधे घंटे तक रह सकता है. इसके अलावा यह 1.2 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी नहीं टूटता. यह डस्ट प्रूफ भी है यानी धूल में जाने के बाद भी इसके सिस्टम में कोई खराबी नहीं आती.
सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर3 की खास बातें
* स्क्रीनः 4.5 इंच 480x800 पिक्सल डिस्पले
* ओएसः एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप
* प्रोसेसरः 1.2 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रोसेसर
* कैमराः 5 एमपी रियर एलईडी फ्लैश के साथ, फ्रंट कैमरा 2.0 एमपी
* मोटाईः 9.5 मिमी, वज़न 154 ग्राम
* अन्य फीचर-4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, एनएफसी
* बैटरीः 2,200 एमएएच
* कीमतः 289 डॉलर(18,140 रुपये)