scorecardresearch
 

सैमसंग ने पेश किया बेहद मजबूत फोन, गिरने से नहीं टूटता

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने एक ऐसा स्मार्टफोन पेश किया है जो न तो पानी में डूबने पर खराब होता है और न गिरने से टूटता है. यह डस्ट प्रूफ तो है ही, भारी भी नहीं है. यह फोन है गैलेक्सी एक्सकवर3.

Advertisement
X
Samsung Galaxy Xcover3
Samsung Galaxy Xcover3

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने एक ऐसा स्मार्टफोन पेश किया है जो न तो पानी में डूबने पर खराब होता है और न गिरने से टूटता है. यह डस्ट प्रूफ तो है ही, भारी भी नहीं है. यह फोन है गैलेक्सी एक्सकवर3.

Advertisement

यह फोन अमेरिकी सेना के मानदंडों के मुताबिक बनाया गया है और यह एक मीटर पानी में आधे घंटे तक रह सकता है. इसके अलावा यह 1.2 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी नहीं टूटता. यह डस्ट प्रूफ भी है यानी धूल में जाने के बाद भी इसके सिस्टम में कोई खराबी नहीं आती.

सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर3 की खास बातें
* स्क्रीनः 4.5 इंच 480x800 पिक्सल डिस्पले
* ओएसः एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप
* प्रोसेसरः 1.2 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रोसेसर
* कैमराः 5 एमपी रियर एलईडी फ्लैश के साथ, फ्रंट कैमरा 2.0 एमपी
* मोटाईः 9.5 मिमी, वज़न 154 ग्राम
* अन्य फीचर-4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, एनएफसी
* बैटरीः 2,200 एमएएच
* कीमतः 289 डॉलर(18,140 रुपये)

Advertisement
Advertisement