कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी मेगा2 मलेशिया और थाईलैंड में बिक्री के लिए जारी कर दिया है. इस स्मार्टफोन का स्क्रीन 6 इंच का हाई डेफिनिशन डिस्पले वाला है. यह 1.5 जीएचजेड क्वॉड कोर कॉर्टेक्स A9 प्रोसेसर से लैस है और एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट) से चलता है.
खास बातें
- स्क्रीन-6.3 इंच एचडी, टीएफटी टच स्क्रीन
- प्रोसेसर-1.5 जीएचजेड क्वॉड कोर एक्जिनोस
- ओएस-एंड्रॉयड (किटकैट)
- कैमरा-8एमपी ऑटो फोकस, 2.1 एमपी फ्रंट फेसिंग
- रैम-1.5 जीबी, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी
- अन्य फीचर-3जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस, एनएफसी
- बैटरी-2800 एमएएच