scorecardresearch
 

अब लीजिए सैमसंग का 6 इंच स्क्रीन वाला गैलेक्सी मेगा2 स्मार्टफोन

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी मेगा2 मलेशिया और थाईलैंड में बिक्री के लिए जारी कर दिया है. इस स्मार्टफोन का स्क्रीन 6 इंच का हाई डेफिनिशन डिस्पले वाला है. यह 1.5 जीएचजेड क्वॉड कोर कॉर्टेक्स A9 प्रोसेसर से लैस है और एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट) से चलता है.

Advertisement
X
सैमसंग ने मलेशिया और थाईलैंड में बिक्री के लिए जारी कर दिया है
सैमसंग ने मलेशिया और थाईलैंड में बिक्री के लिए जारी कर दिया है

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी मेगा2 मलेशिया और थाईलैंड में बिक्री के लिए जारी कर दिया है. इस स्मार्टफोन का स्क्रीन 6 इंच का हाई डेफिनिशन डिस्पले वाला है. यह 1.5 जीएचजेड क्वॉड कोर कॉर्टेक्स A9 प्रोसेसर से लैस है और एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट) से चलता है.

Advertisement

खास बातें
- स्क्रीन-6.3 इंच एचडी, टीएफटी टच स्क्रीन
- प्रोसेसर-1.5 जीएचजेड क्वॉड कोर एक्जिनोस
- ओएस-एंड्रॉयड (किटकैट)
- कैमरा-8एमपी ऑटो फोकस, 2.1 एमपी फ्रंट फेसिंग
- रैम-1.5 जीबी, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी
- अन्य फीचर-3जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस, एनएफसी
- बैटरी-2800 एमएएच

Advertisement
Advertisement