scorecardresearch
 

सैमसंग ने लॉन्च किया तीन बजट स्मार्टफोन

भारतीय स्मार्टफोन बाजार के बजट सेग्मेंट में खोती पकड़ को मजबूत बनाने के लिए सैमसंग ने तीन नए बजट स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. Moto E को टक्कर देने के लिए सैमसंग ने Galaxy Star 2, Galaxy Star Advance और Galaxy Ace NXT को मैदान में उतारा है. तीनों ही फोन एंड्रॉयड किटकैट पर आधारित हैं, जबकि इनकी कीमत 5,100 रुपये से लेकर 7,400 रुपये के बीच रखी गई है.

Advertisement
X
सैमसंग Galaxy Star 2, Galaxy Star Advance और Galaxy Ace NXT
सैमसंग Galaxy Star 2, Galaxy Star Advance और Galaxy Ace NXT

भारतीय स्मार्टफोन बाजार के बजट सेग्मेंट में खोती पकड़ को मजबूत बनाने के लिए सैमसंग ने तीन नए बजट स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. Moto E को टक्कर देने के लिए सैमसंग ने Galaxy Star 2, Galaxy Star Advance और Galaxy Ace NXT को मैदान में उतारा है. तीनों ही फोन एंड्रॉयड किटकैट पर आधारित हैं, जबकि इनकी कीमत 5,100 रुपये से लेकर 7,400 रुपये के बीच रखी गई है.

Advertisement

गैलेक्सी Star 2 में 3.5 इंच का HVGA डिस्प्ले लगा है और यह 1GHz सिंगल कोर प्रोसेसर के साथ ही 2 मेगापिक्सल कैमरे से लैस है. इसके साथ ही Star Advance में 4.3 इंच का WVGA डिस्प्ले है और इसमें 1.2 GHz सिंगल कोर प्रोसेसर और 3 मेगापिक्सल का कैमरा है. स्टार एडवांस में बेहतर फोटोग्राफी के लिए LED फ्लैश की भी सुविधा है. दूसरी ओर, Ace NXT में 4 इंच का WVGA डिस्पले लगा है और Star Advance के समान प्रोसेसर और कैमरे की सुविधा है.

तीनों ही फोन में एंड्रॉयड का 4.4 किटकैट वर्जन है और यह हिंदी, बांग्ला, मराठी और गुजराती समेत 12 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करते हैं.

सैमसंग Galaxy Star 2 का ब्योरा:
कीमत- 5,100 रुपये
डिस्प्ले- 3.5 इंच (320×480 px)
प्रोसेसर- 1 GHz (SC6815A) सिंगल कोर
ऑपरेशन- डुअल सिम (GSM+GSM)
कैमरा- 2MP रीयर कैमरा
रैम- 512MB
स्टोरेज- 4GB इंटरनल, 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
नेटवर्क- 2G (EDGE), Wi-Fi 802.11 b/g/n
ब्लूटूथ- 4.0
बैटरी- 1300mAh

Advertisement

सैमसंग Galaxy Star Advance का ब्योरा:
कीमत- 7,400 रुपये
डिस्प्ले- 4.3 इंच (800x480 Px)
प्रोसेसर- 1.2 GHz डुअल कोर
ऑपरेशन- डुअल सिम (GSM+GSM)
कैमरा- 3MP, LED फ्लैश रीयर कैमरा
रैम- 512MB
स्टोरेज- 4GB इंटरनल, 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
नेटवर्क- 3G HSPA+, Wi-Fi 802.11 b/g/n
ब्लूटूथ- 4.0, GPS
बैटरी- 1800mAh

सैमसंग Galaxy Ace NXT का ब्योरा:
कीमत- 7,400 रुपये
डिस्प्ले- 4 इंच (800x480 Px) कैपेसिटिव
प्रोसेसर- 1.2 GHz डुअल कोर
ऑपरेशन- डुअल सिम (GSM+GSM)
कैमरा- 3MP, LED फ्लैश रीयर कैमरा
रैम- 512MB
स्टोरेज- 4GB इंटरनल, 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
नेटवर्क- 3G HSPA+, Wi-Fi 802.11 b/g/n
ब्लूटूथ- 4.0, GPS
बैटरी- 1500mAh

Advertisement
Advertisement