scorecardresearch
 

Samsung ने लॉन्च किया फोल्डेबल स्मार्टफोन W20 5G, जानें फीचर्स

Samsung ने Galaxy Fold के बाद एक बार फिर से एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन W20 5G लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन में क्या है खास.

Advertisement
X
Samsung W20 5G
Samsung W20 5G

Advertisement

  • ये सैमसंग का दूसरा फोल्डेबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है.
  • इसमें दो स्क्रीन दी गई है और इसमें 5G सपोर्ट है.

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन W20 5G लॉन्च कर दिया है. Galaxy Fold कंपनी का पहला फोल्डेबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन था. देखने में W20 5G भी Galaxy Fold जैसा ही लगता है. आप इसे Galaxy Fold का अपग्रेडेड वर्जन की तरह समझ सकते हैं.

W20 5G में Qualcomm Snapdragon 855 Plus प्रोसेसर दिया गया है और ये स्मार्टफोन 5G सपोर्ट करता है. इन सब के अलावा स्पेसिफिकेशन्स में आपको ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे.  

Samsung W20 5G की पहली स्क्रीन 4.6 इंच की है और सुपर AMOLED है. इसे कवर डिस्प्ले भी कहा जाता है. प्राइमरी स्क्रीन, यानी अनफोल्ड करने के बाद आपको 7.3 इंच की Infinity Flex Dynamic AMOLED डिस्प्ले मिलती है जिसका रेज्योलुशन 1536X2152p है. स्क्रीन के नीचे हिंज है जो आपको दिखेगा नहीं और यहां से ये फोल्ड होता है.

Advertisement

Samsung W20 5G में Android 9 Pie बेस्ड सैमसंग का कस्टम मोबाइल ओएस One UI दिया गाया है. इस स्मार्टफोन में 12GB रैम के साथ 512GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं दिया गया है.

फोटॉग्रफी के लिए Samsung W20 5G में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए दो कैमरे हैं. प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, दूसरा 12 मेगापिक्सल का और तीसरा भी 12 मेगापिक्सल का है और ये टेलीफोटो लेंस है. सेल्फी के लिए दो 8 और 10 मेगापिक्सल के सेंसर्स दिए गए हैं.

Samsung W20 5G में कनेक्टिविटी के लिए USB Type C पोर्ट है. इसे स्पेस सिल्वर और कॉस्मोस ब्लैक में खरीदा जा सकता है. जाहिर ये 5G स्मार्टफोन है, इसलिए इसमें Snapdragon x50 दिया गया है और इसके साथ WIFi 6 और जीपएस, एनफसी जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं.

Samsung W20 की कीमत अभी कंपनी ने पब्लिक नहीं की है. चीन में इसकी बिक्री दिसंबर से शुरू होगी और तब ही इसकी कीमत का ऐलान होगा. इसे चीन के बाहर बेचा जाएगा या नहीं फिलहाल ये भी साफ नहीं है. इसकी कीमत 15,000 से 17,000 युआन होने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement