सैमसंग ने ड्यूल डिस्प्ले फ्लिप स्मार्टफोन W2016 लॉन्च किया है. इस फोन को
चीन में सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज किया गया है. हाल ही में इसके
स्पेसिफिकेशन और फोटो चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA से लीक हुई थी.
कंपनी ने अभी इस फोन की कीमत की जानकारी नहीं दी है.
कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट में दर्ज डिटेल के मुताबिक, इस फोन में 3.9 इंच की सुपर AMOLED टचस्क्रीन के साथ 3GB रैम और 1.5GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है.
इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें T9 कीबोर्ड के साथ दिया गया ड्यूल डिस्प्ले फीचर है जिसे फोन को फ्लिप कर टचस्क्रीन फोन जैसे यूज किया जा सकता है. मेटल और ग्लास से बना यह ड्यूल सिम फोन, एंड्रॉयड लॉलीपॉप बेस्ड कंपनी के कस्टम UI टचविज पर चलेगा.