scorecardresearch
 

सैमसंग Galaxy C सिरीज के तहत लाएगा फुल मेटल स्मार्टफोन : रिपोर्ट

सैमसंग जल्द ही Galaxy C सिरीज के तहत एक मेटल बॉडी वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है.

Advertisement
X
जल्द आएग सैमसंग Galaxy C5
जल्द आएग सैमसंग Galaxy C5

Advertisement

साउथ कोरिया की टेक दिग्गज सैमसंग Galaxy C सिरीज के तहत बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इस डिवाइस की खासियत इसमें दी गई मेटल यूनिबॉडी  होगी. खबरों के मुताबिक कंपनी Galaxy A5 और A7 2016 की तरह फुल मेटल यूनिबॉडी वाला स्मार्टफोन C5 के नाम से लॉन्च होगा.

गीकबेंच की लिस्टिंग के मुताबिक इसमें 1.5GHz क्वॉलॉम स्नैपड्रैगन 617 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 2G रैम दिया जा सकता है. साथ ही यह एंड्रॉयड के नए वर्जन मार्शमैलो पर चलने की भी खबर है.

आपको बता दें कि इसे इंपोर्ट एक्सपोर्ट ट्रैकिंग वेबसाइट जौबा पर भी देखा गया है. यहां SM-C5000 के नाम से दर्ज इस स्मार्टफोन की डिटेल में 5.2 इंच डिस्प्ले और कीमत 13,625 रुपये लिखी है. हालांकि यह प्राइस वैल्यू है जो बाजार में लॉन्च होने के बाद ज्यादा हो जाता है.

Advertisement

फिलहाल यह चीन में लॉन्च होगा फिर कुछ महीनों के बाद इसे भारत लाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement