सैमसंग भारत में जल्द ही एक नया स्मार्टफोन Galaxy A51 लॉन्च कर सकता है. कंपनी को भारत में Galaxy A सीरीज से बजट सेग्मेंट में एक बार फिर से पॉपुलैरिटी मिली है. इस वजह से भी Galaxy A51 अहम हो जाता है.
सैमसंग ने हाल ही में वियतनाम में Galaxy A51 और Galaxy A71 लॉन्च किए हैं. इसकी बिक्री 27 दिसंबर से शुरू होने वाली है. हालांकि कंपनी ने अब तक ये नहीं कहा है कि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, लेकिन एक सपोर्ट पेज लाइव हुआ है जिससे ये रिपोर्ट निकल कर आई है.
Galaxy A51 के लिए सैमसंग का एक सपोर्ट पेज लाइव हुआ है जहां मॉडल नंबर SM-A515F/DSN नाम से देखा जा सकता है. कंपनी की इंडियन वेबसाइट पर ये सपोर्ट पेज लाइव है. इससे ये साफ है कि जल्द ही सैमसंग भारत में भी Galaxy A51 लॉन्च करेगी.
चूंकि Galaxy A51 पहले से ही वियतनाम में लॉन्च हो चुका है, इसलिए इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स भी पब्लिक हैं. इस स्मार्टफोन में सैमसंग का इनहाउस प्रोसेसर Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है और इसके साथ 8GB रैम है. फोन की इंटर्नल मेमोरी 128GB की है. माइक्रो एसडी कार्ड से इसमें 1TB तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं.
Samsung Galaxy A51 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं और कैमरा मॉड्यूल L शेप्ड है. प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 12 मेगापिक्सल का, तीसरा 5 मेगापिक्सल का और चौथा कैमरा भी 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Galaxy A51 में 6.5 इंच की Super AMOLED पंचहोल डिस्प्ले दी गई है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और इसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. ये स्मार्टफोन Android 10 बेस्ड One UI कस्टम ओएस पर चलता है.