सैमसंग ने दुनिया का पहला चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है. अब कंपनी दुनिया का पहला 12GB रैम वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S10 में 12GB रैम दिया जाएगा जो इसका टॉप वेरिएंट होगा.
हॉन्ग कॉन्ग बेस्ड जीएफ सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy S10 में 1TB मेमोरी क साथ 12GB रैम होगा. अब तक कंपनी ने 8GB रैम तक का स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसे देखें तो बात 10GB पर आ कर रूकती है, लेकिन 12GB रैम थोड़ा अटपटा लगता है. हालांकि 10GB रैम वाला स्मार्टफोन शाओमी लॉन्च कर दिया है.
Xiaomi ने 10GB रैम के साथ ब्लैक शार्क हीलियो स्मार्टफोन पेश किया था जिसमें 10GB रैम दिया गया है. इंटरनल मेमोरी की बात करें तो सैमसंग ने 512GB मेमोरी वाला स्मार्टफोन Galaxly Note 9 लॉन्च किया था और इसके टॉप वेरिएंट में 512GB की मेमोरी थी.
Galaxy S10 के तीन वेरिएंट आने की उम्मीद है जिनमें से एक में 6.4 इंच की डिस्प्ले होगी और तीन रियर कैमरे होंगे, जबकि तीसरे में 5.8 इंच की डिस्प्ले होगी और इसमें दो रियर कैमरे होंगे. टॉप मॉडल के बारे में हमने आपको पहले ही बताया है. कीमतें भी पहले के मुकाबले इस बार ज्यादा होने की उम्मीद है.