scorecardresearch
 

4 इंच के iPhone SE को मात देने के लिए लॉन्च हो सकता है Galaxy S7 Mini

सैमसंग ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप Galaxy S7 और S7 Edge लॉन्च किया है. अब खबर यह है कि इसका छोटा वैरिएंट लॉन्च किया जा सकता है.

Advertisement
X
Galaxy S7, Galaxy S7 Edge
Galaxy S7, Galaxy S7 Edge

Advertisement

21 मार्च को एप्पल के इवेंट में 4 इंच के iPhone SE लॉन्च होने की खबर है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें, तो सैमसंग इसे मात देने के लिए Galaxy S7 Mini लॉन्च करने की तैयारी में है. हाल ही में कंपनी ने अपना फ्लैगशिप Galaxy S7 और S7 Edge लॉन्च किया है.

इससे पहले भी कंपनी ने Galaxy S सीरीज के मिनी वैरिएंट लॉन्च किए हैं. हालांकि Galaxy S6 Mini की रिपोर्ट महज अफवाह रह गई और यह कभी लॉन्च नहीं हुआ. इस बार ताइवान से खबर आ रही है कि सैमसंग स्नैपड्रैगन 820 या Exynos 8890 प्रोसेसर के साथ S7 Mini लॉन्च करेगा.

खबरों के मुताबिक, यह सैमसंग का पहला मिनी स्मार्टफोन होगा जिसमें हाई एंड स्पेसिफिकेशन्स दिए जाएंगे. Galaxy S7 Mini में 4.6 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ 3GB रैम होगा. फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा होगा और यह 9.9mm पतला होगा.

Advertisement

फिलहाल कंपनी की तरफ से इसके बारे में ना तो कोई आधिकारिक बयान आया है और न ही इसके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध है. लेकिन iPhone SE के मुकाबले में इसे लॉन्च किया गया तो हैरानी नहीं होगी.

Advertisement
Advertisement