इसी साल मार्च में सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S7 और S7 Edge लॉन्च किए हैं. इसके बाद हाल में ही कंपनी फ्लैगशिप फैबलेट Note7 लॉन्च किया. Galaxy S7और S7 Edge काफी बिके और लोगों ने इसे पसंद किया, लेकिन Note7 के साथ ऐसा नहीं हुआ. लोगों ने इसे सराहा तो जरूर लेकिन यह स्मार्टफोन फटने लगा जिससे कंपनी ने इसे वापस मंगा लिया और लोगों से इसे न यूज करने को कहा है.
कंपनी को पर अब काफी दबाव है और माना जा रहा है कि सैमसंग अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन यानी Galaxy S8 जल्दी ही लॉन्च कर सकता है. इंडस्ट्री के सूत्रों ने बताया है कि Galaxy Note7 के मामले के बाद कंपनी अपने अगले स्मार्टफोन के साथ बाजार में बड़ा धमाका करने को तैयार है.
रिपोर्ट आ रही है कि कंपनी iPhone7 और iPhone 7 Plus की तरह ही Galaxy S8 से भी 3.5mm हेडफोन जैक हटा सकती है. हालांकि एप्पल से पहले LeEco ने अपने फ्लैगशिप से 3.5mm का हेडफोन जैक हटाया था. अगले दोनों फ्लैगशिप को कथित रूप से Dream और Dream2 के नाम से डेवलप किया जा रहा है.
इससे पहले के लीक पर नजर डालें तो Galaxy S8 में Exynos 8895 प्रोसेसर दिया जाएगा जिसकी स्पीड 4GHz होने की उम्मीद है. जबकि इसके दूसरे वैरिएंट में Snapdragon 830 मिलेगा जिसकी स्पीड 3.6GHz हो सकत है. हालांकि पिछली लीक्ड रिपोर्ट में बताया गया था इसका डेवलपमेंट 'प्रोजेक्ट लकी' के नाम से चल रहा है.