scorecardresearch
 

Amazon पर Samsung के इन स्मार्टफोन्स पर दी जा रही है बंपर छूट

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर सैमसंग मोबाइल फेस्ट चल रहा है, इस दौरान स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. यहां देखें ऑफर्स...

Advertisement
X
Samsung Galaxy C7 Pro
Samsung Galaxy C7 Pro

Advertisement

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर सैमसंग मोबाइल फेस्ट चल रहा है, इस दौरान स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. ये फेस्टिवल सोमवार से शुरू होकर बुधवार तक जारी रहेगा. जिन डिवाइसेस पर छूट दी जा रही है उसमें Samsung Galaxy C7 Pro, Galaxy On7 Pro और Galaxy On5 Pro शामिल है.

फिलहाल, सैमसंग अपने Galaxy On7 Pro को 9,490 रुपये की जगह 8,490 बेच रह है. वहीं Samsung Galaxy On5 Pro की कीमत 7,990 रुपये से घटाकर 7,190 रुपये कर दी गई है. फेस्टिवल के दौरान Galaxy C7 Pro को 29,990 रुपये की जगह 25,990 रुपये में सेल किया जा रहा है.

सैमसंग मोबाइल फेस्ट में ग्राहक Galaxy J5 को 10,990 रुपये की जगह 9,590 रुपये में खरीद सकते हैं. इसी तरह Samsung Galaxy On8 जिसकी कीमत आमतौर पर 13,490 रुपये रहती है इसे फेस्टिवल के दौरान 11,490 रुपये में बेचा जा रहा है.

Advertisement

अब बात करते हैं कंपनी के वियरेबल की तो Samsung Gear S3 Frontier की तो जिसे जनवरी में 28,500 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसे ग्राहक अब 26,500 रुपये में खरीद सकते हैं.

आपको बता दें सोमवार को सैमसंग ने अपने नए J-सीरीज स्मार्टफोन Galaxy J7 Nxt को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसमें 5.5-इंच HD सुपर AMOLED डिस्प्ले, 1.6GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 2GB रैम मौजूद है.

Advertisement
Advertisement