scorecardresearch
 

क्रिसमस ऑफर: Samsung के इन स्मार्टफोन्स पर ₹8 हजार का कैशबैक

Samsung इंडिया ने अपने गैलेक्सी रेंज स्मार्टफोन्स पर 8,000 रुपये का कैशबैक ऑफर देने के लिए पेटीएम मॉल के साथ साझेदारी की है. ये साझेदारी सैमसंग आउटलेट्स के क्रिसमस कार्निवल के तहत की गई है. जो 8 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेगी. ये ऑफर Galaxy Note 8, Galaxy S8+, Galaxy S8, Galaxy C9 Pro, Galaxy C7 Pro और Galaxy J5 Prime स्मार्टउफोन पर ही दिया जा रहा है.

Advertisement
X
Galaxy S8
Galaxy S8

Advertisement

Samsung इंडिया ने अपने गैलेक्सी रेंज स्मार्टफोन्स पर 8,000 रुपये का कैशबैक ऑफर देने के लिए पेटीएम मॉल के साथ साझेदारी की है. ये साझेदारी सैमसंग आउटलेट्स के क्रिसमस कार्निवल के तहत की गई है. जो 8 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेगी. ये ऑफर Galaxy Note 8, Galaxy S8+, Galaxy S8, Galaxy C9 Pro, Galaxy C7 Pro और Galaxy J5 Prime स्मार्टउफोन पर ही दिया जा रहा है.

इसके लिए ग्राहकों को चुनिंदा सैमसंग आउटलेट्स तक जाना होगा, फिर अपनी पसंद का गैलेक्सी स्मार्टफोन चुनना होगा. इसके बाद 'पेटीएम मॉल क्यू आर कोड' को स्टोर में स्कैन कर पेमेंट करना होगा. पेमेंट की प्रक्रिया पूरी होते ही कैशबैक का अमाउंट ग्राहकों के पेटीएम वॉलेट में पहुंच जाएगा.

इसके अतिरिक्त सैमसंग ने Bajaj FinServ की साझेदारी के साथ कुछ शर्तों के साथ नो कॉस्ट EMI वाला ऑफर भी दिया है. इसी तरह Cashify की ओर से भी कुछ ऑफर दिया गया है. MobiKwik वॉलेट यूजर्स को 10 प्रतिशत SuperCash डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही अगर ग्राहक Paytm वॉलेट के जरिए Samsung Galaxy S8, Galaxy S8+ या Galaxy Note 8 खरीदतें हैं तो  उन्हें 8 हजार रुपये तक का कैशबैक भी मिलेगा.

Advertisement

सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनदीप सिंह ने एक बयान में कहा, 'पेटीएम मॉल (पेटीएम ईकॉमर्स प्रा. लि. की कंपनी) के साथ हमारी भागीदारी से ग्राहकों के लिए पहले से कम कीमत पर सैमसंग स्मार्टफोन्स को खरीदना आसान हो जाएगा.'

पेटीएम मॉल के मुख्य परिचालन अधिकारी अमित सिन्हा ने बताया, 'यह साझेदारी पेटीएम मॉल की 'ओ2ओ' रणनीति के तहत है, जिसका लक्ष्य ग्राहकों को सुविधा प्रदान करना और ऑफलाइन दुकानों की बिक्री बढ़ाने में मदद करना है.'

(इनपुट आईएएनएस से)

Advertisement
Advertisement