scorecardresearch
 

भारत में लॉन्च हुआ Samsung Pay, ऐसे करें इसे यूज

सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और सीईओ एचसी हॉन्ग ने कहा है, ‘हमे इस बात का पूरा भरोसा है कि Samsung Pay डिजिटल पेमेंट को एक नई दिशा देगा और डिजिटल इंडिया में सहयोग करेगा’

Advertisement
X
Samsung Pay
Samsung Pay

Advertisement

साउथ कोरियन टेक्नॉलोजी दिग्गज सैमसंग ने भारत में मोबाइल पेमेंट सर्विस Samsung Pay लॉन्च करने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. लॉन्च के दौरान कंपनी ने NITI आयोग के सीईओ अमिताभ कांत चीफ गेस्ट के तौर पर इन्वाइट किया गया.

सैमसंग पे को UPI से भी इंटीग्रेट किया गया है, हालांकि यह अभी टेस्टिंग के फेज में है और अगले कुछ हफ्तों में शुरू होगा.

सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और सीईओ एचसी हॉन्ग ने कहा है, ‘हमे इस बात का पूरा भरोसा है कि Samsung Pay डिजिटल पेमेंट को एक नई दिशा देगा और डिजिटल इंडिया में सहयोग करेगा’

डिजिटल इंडिया के इस दौर में जब पेटीएम और फ्रीचार्ज जैसी कंपनियां लगातार बड़ी हो रही हैं, सैमसंग का इस पेमेंट सर्विस में कदम रखना स्वदेशी कंपनियों को थोड़ी मुश्किल हो सकती है. क्योंकि भारतीय मोबाइल फोन बाजार में सैमसंग की पकड़ अच्छी है और जाहिर है जब स्मार्टफोन में इन्बिल्ट पेमेंट सिस्टम मिलेगा तो लोग थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने से परहेज ही करेंगे. हालांकि अभी के लिए कंपनी सिर्फ गैलेक्सी सीरीज के कुछ स्मार्टफोन्स में ही यह सर्विस देगी.

Advertisement

सैमसंग ने एक इवेंट के दौरान कहा है कि कंपनी एक नई क्रांति के साथ तैयार है. गौरतलब है कि कंपनी ने अपने इस सिक्योर मोबाइल पेमेंट सर्विस की शुरुआत दो साल पहले की थी. इसे अमेरिका और ब्रिटेन जैसे दूसरे देशों में तो दिया जा रहा था, लेकिन भारत में इसकी शुरुआत अब हो रही है.

इस पेमेंट सर्विस की शुरुआत के बाद यूजर्स अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड्स को सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्स से लिंक कर सकते हैं. इसके बाद किसी खरीदारी पर आसानी से पेमेंट किया जा सकता है. इसमें दिए गए ऑप्शन के जरिए पेटीएम अकाउंट से इसे पेयर किया जा सकता है और QR कोड स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं.

इन स्मार्टफोन्स में काम करेगा Samsung Pay
सैमसंग ने उन स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की है जिसमें Samsung Pay काम करेगा. Samsung Galaxy Note 5, Galaxy S7, S7 Edge, Galaxy S6 Edge, Galaxy A7(2016) और Galaxy A5 (2016).

इन जगहों पर यूज कर सकते हैं इसे
सैमसंग पे को किसी ऐसे स्टोर पर पेमेंट के लिए यूज किया जा सकता है जहां POS मशीन, कार्ड रीडर या NFC रीडर उपलब्ध हों. पेमेंट करने के लिए यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में Samsung Pay ऐप ओपन करना है और कार्ड जिससे पैसे देने हैं वो कार्ड सेलेक्ट करना है. इसके बाद पिन या फिंगरप्रिंट स्कैनर के जरिए ट्रांजैक्शन पूरा होगा.

Advertisement

ऐसे करें इसे यूज
सैमसंग की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आपको रजिस्टर करना होगा. अगर आपके स्मार्टफोन में सैमसंग पे ऐप नहीं है तो पहले लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट करना होगा. सेटिंग्स में जाकर अकाउंट ऑप्शन से ऐड सैमसंग अकाउंट पर क्लिक करना है. अकाउंट ऐड करते ही स्मार्टफोन में Samsung Pay आइकन दिखेगा यहां से आप ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन के बाद यूजर्स फिंगरप्रिंट को भी ऐड कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो पेमेंट के लिए पिन सेट कर लें . फिंगरप्रिंट या पिन के जरिए पेमेंट किया जा सकेगा. यहां नए कार्ड जोड़ने का भी ऑप्शन मिलेगा जहां से क्रेडिट या डेबिट कार्ड ऐड किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement