scorecardresearch
 

अब कलाई में बांध सकेंगे स्मार्टवॉच फोन

सैमसंग कंपनी एक ऐसी कलाई घड़ी तैयार कर रही है, जो समय बताने के साथ स्मार्ट फोन का भी काम करेगी. यह वाच-फोन जून या जुलाई महीने में बाजार में उतारी जाएगी.

Advertisement
X
सैमसंग ला रही है वाच फोन
सैमसंग ला रही है वाच फोन

कैसा हो यदि आपकी कलाई में बंधी घड़ी से आप किसी को कॉल कर सकें या कॉल रिसीव कर सकें और बात करने के लिए आपको अपनी कलाई को मुंह के पास ले जाने भर की जरूरत हो. प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में यह अगला बड़ा धमाका कहा जा सकता है. सैमसंग कंपनी एक ऐसी कलाई घड़ी तैयार कर रही है, जो समय बताने के साथ स्मार्ट फोन का भी काम करेगी. यह वाच-फोन जून या जुलाई महीने में बाजार में उतारी जाएगी.

Advertisement

वाल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, दक्षिण कोरियाई निर्माता कई दूरसंचार कंपनियों के साथ अपनी स्मार्ट घड़ी को स्मार्ट फोन के रूप में ग्राहकों के बीच पेश करने को लेकर बातचीत कर रहे हैं.

यह वाच-फोन सैमसंग के टिजेन स्मार्टवाच संचालन प्रणाली के माध्यम से काम करेगी.

सैमसंग ने इससे पहले गैलेक्सी गियर उपकरण बाजार में उतारा, जिसे आशा के अनुरूप प्रतिक्रिया नहीं मिली.

एक रिपोर्ट में कहा गया कि सैमसंग का दूसरी पीढ़ी का गियर 2 उपकरण पहले की अपेक्षा हल्की, पतली और ज्यादा शक्तिशाली है.

Advertisement
Advertisement