साउथ कोरियन टेक्नॉलोजी दिग्गज सैमसंग ने हाल ही में एक नए पेटेंट के लिए आवेदन किया है. इससे जाहिर होता है आने वाले कुछ सालों में मुड़ने वाली स्क्रीन वाला स्मार्टफोन हकीकत बन सकता है. अप्रैल में रिपोर्ट्स आ रही थीं कि सैमसंग ने कोरियन इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी ऑफिस में फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए आवेदन किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक नए दस्तावेज में एक सैमसंग का डिवाइस दिखाया गया है जिसकी स्क्रीन मुड़ती है . हालांकि यह देखने में पुराने फोल्डेबल स्मार्टफोन से मिलता जुलता ही लगता है. इसमें लिखी जानकारी के मुताबिक यह 'फोल्डेबल और अनफोल्डेबल सेमी ऑटोमैटिकली' डिवाइस है. इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स के मुताबिक इस पेटेंट को सेकंडरी डिस्प्ले के तौर पर बताया गया है.
इस साल की शुरुआत में ब्लूमबर्ग ने रिपोर्ट पब्लिश की थी जिसके मुताबिक कंपनी अगले साल से मुड़ने वाला OLED डिस्प्ले बनाएगी. अब इस नए पेटेंट के आवेदन से इस रिपोर्ट और अफवाहों को बल मिलेगा जिसमें कहा जा रहा था कि मुड़ने वाले डिस्प्ले के साथ सैमसंग स्मार्टफोन लाएगी.
सैमसंग ने मार्च 2015 ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया था कि कंपनी प्रोजेक्ट वैली के तहत मुड़ने वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है.
गौरतलब है कि सैमसंग पहले से कर्व्ड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स ला रही है साथ ही कंपनी ने ऐसे रिस्ट बैंट भी लॉन्च किए हैं जिसकी स्क्रीन मुड़ी हुई है. इसलिए कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए जब कंपनी बाजार में मुड़ने वाले स्क्रीन वाले स्मार्टफोन के साथ धमाका करे. क्योंकि Galaxy Note 7 फटने और फिर बंद होने के बाद कंपनी पर मार्केट में फिर अपनी छवी बेहतर करने का दबाव है.