scorecardresearch
 

सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमतों में 10,000 रुपये की कटौती की

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने शानदार स्मार्टफोन गैलेक्सी K जूम की कीमतों में भारी कटौती कर दी है. एक महीने पहले ही लॉन्च हुए इस मोबाइल फोन की कीमतों में 10,000 रुपये की कटौती करके कंपनी ने सभी को चौंका दिया है. यह फोन अब महज 19,999 रुपये में एमेजॉन पर उपलब्ध है. पिछले महीने यह 29,999 रुपये पर पेश किया गया था.

Advertisement
X
गैलेक्सी K जूम
गैलेक्सी K जूम

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने शानदार स्मार्टफोन गैलेक्सी K जूम की कीमतों में भारी कटौती कर दी है. एक महीने पहले ही लॉन्च हुए इस मोबाइल फोन की कीमतों में 10,000 रुपये की कटौती करके कंपनी ने सभी को चौंका दिया है. यह फोन अब महज 19,999 रुपये में एमेजॉन पर उपलब्ध है. पिछले महीने यह 29,999 रुपये पर पेश किया गया था.

Advertisement

गैलेक्सी K जूम में 20.7 मेगापिक्सल का शक्तिशाली बीएसआई सीएमओएस सेंसर है. साथ ही इसमें 4.4-44 मिमी लेंस भी है जिसमें 10x ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन है. इसमें जेनॉन फ्लैश भी है. इसका स्क्रीन हाई डेफिनिशन सुपर एमोलेड है जो हेक्सा कोर प्रॉसेसर से चलता है. यह एंड्रायड फोन है और इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है.

समझा जा रहा है कि अगले हफ्ते सैमसंग अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 4 पेश करेगी, इसलिए उसने कीमतों में यह कटौती की है.

Advertisement
Advertisement