scorecardresearch
 

...जब शर्ट की जेब से गिरेगा सैमसंग S6 और S6 EDGE

ज्‍यादा दिन नहीं हुए जब सैमसंग S6 के बारे में खबर आई कि यह फोन भी iPhone 6 Plus की तर्ज पर जोर पड़ने स्‍थि‍ति में मुड़ (बेंड) जाता है. तब सैमसंग ने खुद इस ओर एक आध‍िकारिक वीडियो जारी कर बेंडिंग टेस्‍ट किया, वहीं अब एक और ऑफिशि‍यल वीडियो जारी कर S6 और S6 Edge का ड्रॉप टेस्‍ट किया गया है.

Advertisement
X
सैमसंग एस6 ड्रॉप टेस्ट
सैमसंग एस6 ड्रॉप टेस्ट

ज्‍यादा दिन नहीं हुए जब सैमसंग S6 के बारे में खबर आई कि यह फोन भी iPhone 6 Plus की तर्ज पर जोर पड़ने स्‍थि‍ति में मुड़ (बेंड) जाता है. तब सैमसंग ने खुद इस ओर एक आध‍िकारिक वीडियो जारी कर बेंडिंग टेस्‍ट किया, वहीं अब एक और ऑफिशि‍यल वीडियो जारी कर S6 और S6 Edge का ड्रॉप टेस्‍ट किया गया है.

Advertisement

हालांकि सैमसंग ने इस वीडियो में कोई खास चौंकाने वाली बात सामने नहीं आई है, लेकिन देखा जा सकता है कि शर्ट की जेब जितनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी दोनों ही फोन मॉडल को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है.

वीडियो में फोन को स्‍क्रीन और बैक दोनों ही साइड से एक निश्‍चि‍त ऊंचाई से गिराया जाता है, जबकि गिरने बाद दिखाया गया है कि फोन बखूबी काम कर रहा है.

कंपनी वीडियो में फोन के डिजाइन की चर्चा करते हुए बताती है कि इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि गिरने की स्‍थि‍ति में सबसे पहले फोन के एल्‍यु‍मिनियम फ्रेम को झटका लगता है और यह इस तरह फोन के डिस्‍प्‍ले और अन्‍य हिस्‍सों को स्‍ट्रेस से सुरक्षि‍त रखता है.

देखें सैमसंग का ऑफिशि‍यल ड्रॉप टेस्‍ट:

Advertisement
Advertisement