सैमसंग ने 31 मार्च को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो टीजर जारी किया है जिसमें 8 लिखा है, यानी Galaxy S8. इस ट्वीट को हैशटैग TheNextGalaxy के साथ शेयर किया गया है. इसमें लिखा है कि कल कुछ खास देखने को मिलेगा.
Something big is coming tomorrow. #TheNextGalaxy pic.twitter.com/cQhhmOf7Zw
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) March 31, 2016
आपको बता दें कि सैमसंग ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S7 लॉन्च किया है. जाहिर है कि इतनी जल्दी कंपनी दूसरा फ्लैगशिप याना Galaxy S8 लॉन्च नहीं कर सकती, कंपनी ने आखिर ऐसा किया क्यों. ?
जी हां आपने सही समझा, कंपनी ने लोगों को अप्रैल फूल बनाया है. ठीक वैसे ही जैसे हमने आपको iPhone 6 के लिए बनाया था.
सैमसंग ने आज यानी 1 अप्रैल को एक और ट्वीट किया जिसमें बाकायदा वो टीजर दिखाया गया है जो 31 मार्च को दिखाया गया था. लेकिन इसके एनिमेशन में गैलेक्सी गीयर को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है की इसे देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा कि आपको कंपनी ने फूल बनया है.
Gotcha. Happy #AprilFools. pic.twitter.com/u5LTnEhzJv
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) April 1, 2016