सैमसंग हमेशा से ही अपने स्मार्टफोन के डिस्प्ले में बदलाव करता आया है. हाल ही में सैमसंग ने कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन गैलेक्सी ऐज लॉन्च किया है. अब खबर यह है कि सैमसंग अगले साल तक फोल्डेबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. इस तकनीक के आने के बाद आप बड़े से बड़ा स्मार्टफोन या टैबलेट आसानी से मोड़ कर अपनी जेब में रख सकते हैं.
स्मार्टफोन से जुड़ी कई वेबसाइट्स पर चर्चा है कि सैमसंग ऐसे टच स्क्रीन स्मार्टफोन पर काम कर रहा है जिसमें प्लास्टिक फोल्डेबल डिस्प्ले लगाया जा सके. खबरों के मुताबिक, इस फोल्डेबल स्मार्टफोन का डेवलपमेंट सैमसंग प्रोजेक्ट वैली के तहत चीन में चल रहा है और अगले साल जनवरी में यह लॉन्च भी हो सकता है.
एक ब्लॉग सैम मोबाइल के मुताबिक, एक चीनी टेक्नॉलोजी एक्सपर्ट ने यह पुख्ता जानकारी दी है कि सैमसंग फोल्डेबल डिस्प्ले के दो वर्जन की टेस्टिंग कर रहा है. इनमें से एक में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 620 प्रोसेसर लगा है और दूसरे में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर पर काम चल रहा है. इन वर्जन में 3GB रैम होने की भी खबर है.
सैमसंग के फाेल्डेबल स्क्रीन लाने की इन अफवाहों को वॉल स्ट्रीट जरनल की एक रिपोर्ट से और भी बल मिलता है, जिसके मुताबिक सैमसंग ने Analyst Day 2013 के मौके पर कहा था कि कंपनी फोल्डेबल और फ्लेक्सिबल स्मार्टफोन भी बना सकती है.