सैमसंग ने अपना सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन Galaxy Note 7 लॉन्च किया है और जल्द ही यह भारत में लॉन्च होगा. आपको बता दें कि यहां Galaxy Note 7 के साथ एक टाइजन ऑपरेटिंग सिस्टम वाला स्मार्टफोन भी लॉन्च हो सकता है.
इस जनवरी में कंपनी भारत में टाइजन ऑपरेटिंग सिस्टम वाला पहला स्मार्टफोन Z1 लॉन्च किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग इस सीरीज का अगला स्मार्टफोन Z2 पेश करने की तैयारी में है.
खबरों के मुताबिक Galaxy Note 7 के साथ लॉन्च होने वाले Tizen बेस्ड Z2 स्मार्टफोन की कीमत लगभग 4,499 रुपये होने की उम्मीद है. इसमें 4.5 इंच डिस्प्ले के साथ 4G LTE सपोर्ट और डुअल सिम होने की बात कही जा रही है.
अक्टूबर में भारत में Tizen OS वाला Samsung Z3 लॉन्च किया गया था. इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 1GB रैम के साथ 1.3GHz Spreadtrum क्वाडकोर प्रोसेसर लगाया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.
Samsung Z3 में बैट्री सेविंग के लिए खास अल्ट्रा पावर सेविंग मोड के साथ ब्लूटुथ 4.0, माइक्रो यूएबी सपोर्ट और जीपीएस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. साथ ही इसमें f/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सलसेल्फी कैमरा भी दिया गया है.