सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S7 और S7 Edge लॉन्च हो चुके हैं. अब कंपनी इसका एक नया वैरिएंट S7 Active लाने की तैयारी में है. यह फोन आम फोन से अलग होगा और इसकी बॉडी रफ एंड टफ होगी.
वर्चु बीट की रिपोर्ट के मुताबिक यह 10 जून को लॉन्च होगा और अमेरिका में सिर्फ AT&T कैरियर के जरिए बेचा जाएगा. इसके हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन Galaxy S7 से मिलते जुलते ही होंगे लेकिन इसमें रेजिस्टेंस फीचर होंगे जो इसे रफ एंड टफ बनाएंगे.
Galaxy S7 Active डस्ट और वॉटर प्रूफ होगा और इसमें 4,000mAh की पावरफुल बैट्री होगी. यह गैलेक्सी एस7 के मुकाबले भारी होगा. इसका वजन 185 ग्राम है और यह 9.9mm मोटा है.
दूसरे स्पेसिफिकेशन गैलेक्सी एस7 जैसे ही होंगे. यानी इसमें भी 5.1 इंच की एमोलेड क्वाड एचडी डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 820 लगा होगा. इमें 4GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी हो सकती है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी में तो Galaxy S7 का कैमरा दूसरे हाई एंड स्मार्टफोन से काफी बेहतर है. इसमें भी 12 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होने की खबर है. यह एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 बेस्ड TouchWiz यूजर इंटरफेस दिया जाएगा.