साउथ कोरियन टेक दिग्गज सैमसंग अगले जेनेरेशन नोट डिवाइस के लिए दो वैरिएंट की टेस्टिंग कर रही है. एक नई रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी Galaxy Note 6 के दो वैरिएंट पर काम कर रही है. एक में आम स्क्रीन होगी जबकि दूसरे में Edge सीरीज की तरह ही कर्व्ड स्क्रीन लगी होगी. हालांकि दोनों डिवाइस की स्क्रीन साइज 5.8 इंच के होने की खबर है.
खबरों के मुताबिक Galaxy Note 6 क्वाड एचडी डिस्प्ले के साथ आएगा जो फुल एचडी से भी बेहतर होता है. कंपनी दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तरह ही इनमें भी दो अलग अलग प्रोसेसर्स यूज करेगी. एक में Exynos 8 और दूसरे में Snapdragon 823 होगा.
आपको बता दें कि Galaxy Note 6 की दूसरी सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया जाने वाले 6GB रैम होगा. क्योंकि कंपनी का यह पहला 6GB रैम वाला स्मार्टफोन होगा. हालांकि इससे पहले की एक रिपोर्ट में इसमें 8GB रैम की भी बात कही जा रही थी.
Note 6 में 32GB इंटरनल मेमोरी के साथ माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट होने की भी उम्मीद है. हाल ही में कंपनी ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S7 लॉन्च किया है जिसमें भी माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट है.
बताया जा रहा है कि Galaxy Note 6 को एंड्रॉयड के अलगे वर्जन N के डेवलपर प्रिव्यू पर टेस्ट किया जा रहा है. उम्मीद यह भी की जा रही है कि यह Android N के साथ बिकने वाला पहला स्मार्टफोन भी हो सकता है. इस डिवाइस में Galaxy S7 जैसा ही कैमरा सेटअप होने की चर्चा है.