scorecardresearch
 

Samsung की रिपब्लिक डे सेल, TV खरीदने पर मिल रहा फ्री स्मार्टफोन

रिपब्लिक डे के खास मौके पर सैमसंग ने अपने ग्राहकों के लिए एक्सक्लूसिव ऑफर्स की घोषणा की है. साउथ कोरियन कंपनी द्वारा टीवी, वॉशिंग मशीन, रेफ्रेजिरेटर्स और माइक्रोवेव ओवन्स पर अलग-अलग ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

Advertisement
X
Samsung Republic Day Sale Banner
Samsung Republic Day Sale Banner

Advertisement

  • रिपब्लिक डे के मौके पर सैमसंग ने किया सेल का आयोजन
  • 31 जनवरी, 2020 तक मिल रहे हैं ढेरों ऑफर्स

रिपब्लिक डे के खास मौके पर सैमसंग ने अपने ग्राहकों के लिए एक्सक्लूसिव ऑफर्स की घोषणा की है. साउथ कोरियन कंपनी द्वारा टीवी, वॉशिंग मशीन, रेफ्रेजिरेटर्स और माइक्रोवेव ओवन्स पर अलग-अलग ऑफर्स दिए जा रहे हैं.  इसके अलावा यहां 15 प्रतिशत बैक और इजी EMI स्किम्स भी ग्राहकों को ऑफर किया जा रहे हैं. ये ऑफर्स 31 जनवरी, 2020 तक वैलिड हैं. सैमसंग QLED TVs, 4K UHD TVs और कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन्स जैसे प्रोडक्ट्स पर निश्चित गिफ्ट्स दे रहा है. साथ ही कंपनी रेफ्रिजिरेटर्स, वॉशिंग मशीन और एयर-कंडीशन पर फाइनेंस ऑफर्स भी दे रही है. इसके अलावा कंपनी एक्सिस बैंक, फेडरल बैंक और ICICI बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर 15 प्रतिशत तक कैशबैक भी दे रही है.

Advertisement

इस ऑनगोइंग ऑफर के तहत कंपनी Samsung QLED और 4K UHD TVs के कुछ मॉडल्स को खरीदने पर निश्चित गिफ्ट्स दे रही है. ऑफर में दिए जाने वाले इन गिफ्ट्स में 76,900 रुपये की कीमत वाला Galaxy S10 (512GB), 19,999 रुपये की कीमत वाला Galaxy A50s (4GB रैम) , 16,999 रुपये की कीमत वाला Galaxy M30 (6GB रैम), 8,499 रुपये की कीमत वाला Galaxy A10s (2GB रैम) और  3,799 रुपये की कीमत वाला सैमसंग U Flex हेडफोन शामिल है. साथ ही ग्राहक 30 दिनों तक फ्री  Zee5 सब्सक्रिप्शन का भी लाभ ले पाएंगे.  

इसी तरह चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर ग्राहक सैमसंग के माय सैमसंग माय EMI सर्विस का भी लाभ ले सकते हैं. इसकी मदद से ग्राहक अपने बजट के हिसाब से EMI और डाउन पेमेंट का सेलेक्शन कर सकते हैं. सैमसंग द्वारा एक फ्लेक्सी EMI का भी ऑप्शन दिया जा रहा है. इससे ग्राहक स्क्रीन साइज पर बेस्ड फलेक्सिबल मंथली EMI अपना सकते हैं. साथ ही कंपनी वारंटी भी चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर ऑफर कर रही है.

ऑनगोइंग सेल में 28L कन्वेक्शन ओवन या इससे ऊपर के मॉडल में फ्री Borosil Kit भी ऑफर किया जा रहा है. साथ ही सिरेमिक इनेमल कैविटी पर 10-साल की वॉरंटी भी दी जा रही है. इसी तरह सैमसंग द्वारा चुनिंदा एयर कंडीशनर्स पर 2-साल की वॉरंटी भी दी जा रही है. यानी कुल मिलाकर सैमसंग द्वारा ढेरों ऑफर्स इस सेल में दिए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement