अगर आप विंडोज फोन खरीदने का मन बना रहे हैं और मोबाइल बाजार की सबसे बड़ी कंपनी सैमसंग आपकी पहली पसंद है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. सैमसंग जल्द ही एक जबरदस्त विंडोज स्मार्टफोन Ative SE लेकर आ रहा है जो अप्रैल तक बाजार में होगा. कंपनी ने फोन के लिए प्री-ऑर्डर के लिए ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी है, जिसकी शिपिंग 12 अप्रैल से शुरू हो जाएगी.
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट वेरिजोन ने फोन की लिस्टिंग कर दी है, जहां इसकी कीमत लगभग 35, 900 रुपये रखी गई है. यह फोन दो साल के एग्रीमेंट सुविधा के साथ भी उपलब्ध है और इसकी कीमत लगभग 11,968 रुपये है.
क्या है खास samsung Ative SE में
यह फोन विंडोज 8 पर आधारित है, जिसे जल्द ही विंडोज के 8.1 वर्जन पर अपडेट कर दिया जाएगा. फोन में 5 इंच का HD AMOLED डिस्प्ले लगा है और इसमें Gorilla Corning Glass 3 स्क्रीन लगा है. फोन में 2.3 GHz quad-core processor है, जबकि इसमें 2 जीबी का RAM लगा है जो फोन को जबरदस्त प्रोसेसिंग स्पीड देता है.
Ative SE में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा है, जो फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है.
फोन का पूरा ब्यौरा-
टाइप: सिंगल सिम GSM टच स्मार्टफोन
डिस्प्ले: 5 इंच
प्रोसेसर: 2.3GHz
कैमरा: रियर- 13 MP, फ्रंट- 2 MP (1080x1920 px)
रैम: 2 GB
ओएस: विंडोज 8
इनबिल्ट मेमोरी: 16GB एक्सपेंडेबल- 64GB
बैटरी: 2600mAh
वाईफाई: 802.11 b/g/n
ब्लूटूथ: 4.0