scorecardresearch
 

लॉन्च हो गया सैमसंग का अनोखा स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट एज

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने एक शानदार स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट एज पेश कर दिया है. इसकी खासियत यह है कि यह फोन किनारों पर मुड़ा हुआ है और उस मुड़े हुए हिस्से में ऐप, अलर्ट्स और दूसरे आइकॉन हैं. जिससे इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान होगा.

Advertisement
X
सैमसंग गैलेक्सी NOTE EDGE
सैमसंग गैलेक्सी NOTE EDGE

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने एक शानदार स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट एज पेश कर दिया है. इसकी खासियत यह है कि यह फोन किनारों पर मुड़ा हुआ है और उस मुड़े हुए हिस्से में ऐप, अलर्ट्स और दूसरे आइकॉन हैं. जिससे इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान होगा.

Advertisement

फोन का लुक अनोखा है. कंपनी ने पिछले महीने आईएफए में इस फोन को प्रदर्शित किया था. इस फोन का स्क्रीन 5.6 इंच का है और इसका रिजॉल्यूशन 1440x2560 पिक्सल है. यह क्यूएचडी है और इसमें एमोलेड डिस्पले है. यह दाहिनी ओर मुड़ा हुआ है. इसका फायदा यह है कि कवर लगे होने के बाद भी इसमें बार-बार इस्तेमाल होने वाले ऐप, अलर्ट्स और अन्य फंक्शन दिखते रहेंगे.

यह ओक्टा कोर एग्जिनॉस प्रोसेसर से चलता है. यह ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित है. इसके रियर में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है और फ्रंट में सेल्फी के लायक 3.7 एमपी का. यह वाइड ऐंगल वाला कैमरा है और इसका अपर्चर f/1.9 है.

गैलेक्सी नोट एज की खास बातें...
- स्क्रीन: 5.6 इंच (1440x2560 पिक्सल) क्वॉड कोर सुपर एमोलेड डिस्पले, किनारों पर 160 कर्व एज
- प्रोसेसर: ओक्टा कोर एग्जिनॉस प्रोसेसर
- रैम: 3जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 64 जीबी माइक्रोस्लॉट
- ओएस: ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट
- कैमरा: 16 एमपी रियर, एलईडी फ्लैश, ओआईएस और अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग
- फ्रंट कैमरा: 3.7 एमपी, एफ 1.9 अपर्चर, 120 डिग्री वाइड ऐंगल लेंस
- आकार: 8.3 मिमी, 174 ग्राम वजन
- अन्य फीचर: इन्फ्रारेड एलईडी (स्मार्ट टीवी रिमोट)
- अन्य फीचर: एस हेल्थ 3.5, फिंगर स्कैनर, यूवी, हार्ट मोनिटरिंग, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.1 जीपीएस
- बैटरी: 3,000 एमएएच
- कीमत: लगभग 62,300 रुपये(1,067,000 कोरियाई वॉन).

Advertisement
Advertisement