भारतीय स्मार्टफोन बाजार की नंबर-1 कंपनी सैमसंग ने अपने प्रीमियम फैबलेट सैमसंग Galaxy Note 4 की बिक्री शुरू कर दी है. यह प्रीमियम फैबलेट अपनी श्रेणी में कंपनी का अब तक का सबसे महंगा प्रोडक्ट है. इसकी कीमत 699 यूरो यानी लगभग 56,000 रुपये है.
कंपनी आउटलेट पर सैमसंग के एक अधिकारी ने बताया, 'सैमसंग Note 4 की कीमत 699 यूरो है. इसमें टैक्स भी शामिल हैं. दुनिया भर में यह फैबलेट अक्टूबर महीने से उपलब्ध होगा. इसे विभिन्न देशों में चरणबद्ध तरीके से लॉन्च किया जाएगा.'
फैबलेट के फीचर्स की बात करें तो सैमसंग Note 4 में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 3.7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फ्रंट कैमरे में 120 डिग्री वाइड ऐंगल शॉट है. बताया जाता है कि नोट 4 में बिजली की खपत का भी पूरा खयाल रखा गया है. इसकी बैटरी भी पिछले मॉडल की तुलना में 7.5 फीसद अधिक चलती है. इसमें 3220 mAh की बैटरी लगी हुई है. दिलचस्प यह भी है कि फोन की बैटरी सिर्फ 30 मिनट में 50 फीसद चार्ज हो जाती है.
सैमसंग Galaxy Note 4 का पूरा ब्योरा:
डिस्प्ले-
5.7 इंच (1440 x 2560 px) AMOLED कैपेसिटिव टचस्क्रीन
16M कलर्स, गोरिल्ला ग्लास 3
हार्डवेयर-
क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 805 (SM-N910S), Exynos 5433 (SM-N910C)
GPU: क्वाडकोर 2.7 GHz Krait 450 (SM-N910S)
क्वाडकोर 1.3 GHz Cortex-A53 और 1.9GHz Cortex-A57 (SM-N910C)
मेमोरी-
इंटरनल 32GB, माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है
रैम- 3GB
कैमरा- 16 MP (3456 x 4608 px) रीयर, 3.7MP फ्रंट
कनेक्टिविटी- 3G, wifi, bluetooth, infrared, NFC, USB
बैटरी- 3,220 mAh.