scorecardresearch
 

Galaxy S7 में भी होगा iPhone 6S जैसा 3D टच : रिपोर्ट

एप्पल के बाद अब सैमसंग भी अपने अगले फ्लैगशिप Galaxy S7 में 3D टच लाने की तैयारी में है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग मार्च 2016 में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S7 लॉन्च कर सकती है. वॉल स्ट्रीट जरनल की रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में कंपनी प्रेशर सेंसिटिव डिस्प्ले और हाई स्पीड चार्जिंग पोर्ट लगाएगी. हाल ही में एप्पल ने अपने नए आईफोन में 3D टच दिया है जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है.

दिलचस्प बात यह है कि एप्पल ने भी iPhone 6S का सबसे खास फीचर 3D टच बताया था और खबरों की मानें तो सैमसंग Galaxy S7 को भी 3D टच फीचर से ही प्रोमोट करेगा.

हाल ही में Galaxy S7 की बॉडी और डिटेल लीक हुई थी जिसमें इस फोन के डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं दिख रहा है.

हालांकि अगले साल तक 3D टच फीचर कई स्मार्टफोन में देखने को मिल सकता है क्योंकि दुनिया की मशहूर बायोमैट्रिक, टच और डिस्प्ले बनाने वाली कंपनी Synaptics ने ClearPad 3700 फोर्स सेंसिंग टचस्क्रीन कंट्रोलर बनाने का ऐलान किया है. कंपनी के मुताबिक 2016 तक इस तकनीक को मोबाइल कंपनियां अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए यूज कर सकती हैं.

Advertisement

देखना दिलचस्प होगा कि सैमसंग के इस कदम से एप्पल क्या बयान देता है. गौरतलब है कि पहले भी एप्पल और सैमसंग के बीच पेटेंट को लेकर लड़ाई चलती रही है.

Advertisement
Advertisement