scorecardresearch
 

20 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा 4 रियर कैमरे वाला Galaxy A9

कंपनी के मुताबिक कम रौशनी में प्राइम कैमरा पिक्सल बाइनिंग यूज करके एक में 4 पिक्सल ऐड करता है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Advertisement
X
Samsung Galaxy A9 (2018)
Samsung Galaxy A9 (2018)

Advertisement

सैमसंग भारत में चार रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन Galaxy A9 2018 भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. इसे 20 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन की खासियत है इसमें दिए गए चार रियर कैमरे. इससे पहले मार्केट में 4 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन नहीं आया है.

गौरतलब है कि इस स्मार्टफोन को पिछले महीने मलेशिया में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत 599 यूरो (लगभग 48,886 रुपये) रखी गई है. भारत में इसकी कीमत क्या होगी लॉन्च के बाद ही पता चलेगा. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे भारत में 39,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा. इस कीमत पर मार्केट में OnePlus 6T है जिससे इसकी टक्कर होगी.

Galaxy A9 (2018) स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 का है और इसमें सुपर ऐमोलेड पैनल का यूज किया गया है. Galaxy A9 (2018) में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है और इसमे 8GB रैम है. दूसरा वेरिएंट भी है जिसमें 6GB रैम दिया गया है. इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 128GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाकर 512GB तक किया जा सकता है. 

Advertisement

फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 24 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7  है, दूसरा कैमरा 10 मेगापिक्सल का है जो टेलीफोटो है और इसमें 2X ऑप्टिकल जूम दिया गया है. तीसरे कैमरे के तौर पर 8 मेगापिक्सल का 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.4 है. चौथा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जो डेप्थ कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.2 है.

इसमें फेस अनलॉक टेक्नॉलॉजी भी दी गई है. फिंगरप्रिंट स्कैनर इस स्मार्टफोन के रियर में है. 

Galaxy A9 (2018) में 3,800mAh की है और कंपनी के मुताबिक इसमें फास्ट चार्जिंग दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इनमें 4G VoLTE, WiFi, Bluetooth 5.0 और यूएसबी टाइप सी दिए गए हैं. इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है.

Advertisement
Advertisement