scorecardresearch
 

एंड्रॉयड kitkat के साथ लॉन्‍च होगा Galaxy Ace Style

कोरियाई कंपनी सैमसंग जल्‍द ही Galaxy Ace का नया मॉडल Galaxy Ace Style लॉन्‍च करने वाली है जो एंड्रॉयड के 4.4 kitkat वर्जन पर काम करेगा. हालांकि कंपनी ने फोन की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन समझा जा रहा है कि यह फोन मिड बजट रेंज में होगा. फोन अप्रैल के अंत तक बाजार में उपलब्‍ध होगा.

Advertisement
X
सैमसंग गैलेक्‍सी ACE का नया अवतार ACE Style
सैमसंग गैलेक्‍सी ACE का नया अवतार ACE Style

एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन के दीवानों के लिए एक अच्‍छी खबर है. कोरियाई कंपनी सैमसंग जल्‍द ही Galaxy Ace का नया मॉडल Galaxy Ace Style लॉन्‍च करने वाली है जो एंड्रॉयड के 4.4 kitkat वर्जन पर काम करेगा. हालांकि कंपनी ने फोन की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फोन मिड बजट रेंज में होगा. फोन अप्रैल के अंत तक बाजार में उपलब्‍ध होगा.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, इस फोन में सैमसंग नया TouchWiz इंटरफेस भी लेकर आ रही है. इसके साथ ही फोन में 4 इंच का डिस्‍प्‍ले लगा होगा. इसमें 1.2GHz डुअल कोर प्रोसेसर और 512MB की रैम होगी.

फोन में 5 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा होगा, जबकि फ्रंट कैमरा VGA होगा. 4 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले इस फोन की मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 64 GB तक बढ़ाया जा सकेगा.

बताया जाता है कि कंपनी फोन के दो वर्जन लॉन्‍च करेगी, वहीं विशेषज्ञों के अनुसार फोन के फीचर्स और सेग्‍मेंट को ध्‍यान में रखते हुए कंपनी इसकी कीमत 16 हजार 500 रुपये और 25 हजार रुपये तक रख सकती है.

Samsung Galaxy Ace Style के फीचर्स:
ऑपरेटिंग सिस्‍टम: एंड्रॉयड 4.4 किटकैट
डिस्‍पले: 4 इंच (400x800 पिक्‍सल)
प्रोसेसर: 1.2 Ghz
कैमरा: 5 MP का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा VGA
रैम: 512 MB
मेमोरी: 4 GB इंटरनल, 64 GB एक्‍सपेंडेबल
बैटरी: 1500 mAh
इंटरनेट: 3G, EDGE, GPRS
ब्‍लूटूथ: 4.0
कलर: ऑफ व्‍हाइट और डार्क ग्रे

Advertisement
Advertisement