Samsung का Galaxy M30 स्मार्टफोन भारत में पॉपुलर हुआ है. अब कंपनी इसके आगे का वर्जन Galaxy M31 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. Twitter पर एक ऑफिशियल जैसा दिखने वाला टीजर देखा गया है जिसमें Galaxy M31 के की जानकारी दर्ज है.
Samsung Galaxy M31 में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया जाएगा. टोटल चार रियर कैमरे होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कंपनी Galaxy M11, Galaxy M21 और Galaxy M41 भी लॉन्च करेगी.
Galaxy M31 में क्या स्पेसिफिकेशन्स दिए जाएंगे फिलहाल साफ नहीं है. लेकिन अब तक जो जानकारियां सामने आई हैं उनके मुताबिक इस स्मार्टफोन में Exynos 9611 प्रोसेसर दिया जाएगा.
इस स्मार्टफोन के तीन कलर वेरिएंट्स ब्लू, ब्लैक और रेड लॉन्च किया जा सकता है.
Galaxy M31 में 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी, क्योंकि Galaxy M30s में भी पावरफुल बैटरी दी गई थी. गौरतलब है कि पिछले महीने wifi alliance वेबसाइट पर Galaxy M31 की सर्टिफिकेशन देखी गई थी.
91Mobiles की एक रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy M31 के दो वेरिएंट्स लॉन्च होंगे. बेस वेरिेंट में 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज मिलेगी, जबकि दूसरे वेरिएंट में 128GB की स्टोरेज दी जाएगी.
Galaxy M31 में Android 10 बेस्ड सैमसंग का कस्टम ओएस दिया जाएगा. Galaxy M30 भारत में काफी बिका था और कंपनी को इस बजट स्मार्टफोन से भी ऐसी ही उम्मीदे होंगी.