scorecardresearch
 

सैमसंग नए साल में शानदार डिजाइन वाला गैलेक्सी नोट एज पेश करेगी

कोरियाई कंपनी सैमसंग अगले साल के शुरू में अपना नया स्मार्टफोन पेश करेगी. यह है गैलेक्सी नोट एज. यह कंपनी का पहला फोन है जिसके दाएं किनारे पर कंट्रोल बटन हैं और इस कारण से यह अनोखा दिखता है.

Advertisement
X

कोरियाई कंपनी सैमसंग अगले साल के शुरू में अपना नया स्मार्टफोन पेश करेगी. यह है गैलेक्सी नोट एज. यह कंपनी का पहला फोन है जिसके दाएं किनारे पर कंट्रोल बटन हैं और इस कारण से यह अनोखा दिखता है.

Advertisement

कंपनी इस प्रीमियम फोन से ऐप्पल के लोकप्रिय आईफोन 6 और 6 प्लस का मुकाबला करना चाहती है. प्रीमियम होने के कारण इस फोन की कीमत भी अधिक है. कंपनी इसकी कीमत संभवतः 64-65 हजार रुपए रखेगी.

यह फोन 5.6 इंच स्क्रीन वाला है और यह कंपनी का अग्रणी उत्पाद है. यह क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस है और इसका कैमरा 16 एमपी का है. इसकी बैटरी 3,000 एमएएच की है. इसमें 32 जीबी मेमरी है.

कंपनी का पिछला प्रीमियम उत्पाद गैलेक्सी नोट4 काफी लोकप्रिय हुआ और उसकी मांग बहुत रही. बताया जाता है कि अब तक 75,000 गैलेक्सी नोट4 भारत में बिक चुके हैं.

Advertisement
Advertisement