साउथ कोरियन टेक्नॉलोजी दिग्गज सैमसंग फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डे सेल के दौरान भारत में एक नया स्मार्टफोन ला सकती है. गौरतलब है कि 2 अक्टूबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डे सेल की शुरुआत होने वाली है.
कंपनी ने एक टीजर भी जारी किया है जिसमें TheNextOn कमिंग सून लिखा गया है. हालांकि ई-कॉमर्स वबेसाइट ने इस स्मार्टफोन का नाम Galaxy On8 बताया है तो इसमें अब कोई सस्पेंस नहीं है.
फ्लिपकार्ट के फेसबुक पेज पर यह भी बताया गया है कि Galaxy On8 में फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा.
इससे पहले इसी साल कंपनी ने भारत में On5 Pro और On7 Pro लॉन्च किया है. On8 में लंबी बैट्री और 3GB रैम होगा और इसमें Snapdragon 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर होने की उम्मीद है जिसकी स्पीड 1.5GHz होगी.
इसके अलावा इस सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन्स की तरह ही इसमें एस बाइक मोड, अल्ट्रा डेटा सेविंग और टर्बो स्पीड चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए जाएंगे. खास बात यह है कि इस सीरीज के पिछले दोनों स्मार्टफोन 15000 रुपये के अंदर के थे इसलिए उम्मीद है कि On8 भी बजट स्मार्टफोन ही होगा.