स्मार्टफोन बाजार में खोती पकड़ मजबूत बनाने के लिए कोरियाई कंपनी सैमसंग गैलेक्सी सीरीज में अपनी पेशकश के साथ तैयार है. कंपनी ने जल्द ही स्मार्टफोन Galaxy Alpha लॉन्च करने की घोषणा की है. दमदार फीचर्स के साथ ही इस फोन की यूएसपी इसका स्लिम डिजाइन और मेटल बॉडीफ्रेम है.
फोन की कीमत को लेकर फिलहाल कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी अल्फा 4.7 इंच स्क्रीन और 1.8 ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस होगा. एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर बेस्ड इस फोन में 12 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. लग्जरी लुक देने के लिए फोन की स्टाइलिश मेटल बॉडी के साथ मोटाई सिर्फ 6.7 मिमी होगी.
कंपनी ने फोन में फिंगर स्कैनर और बायोमिट्रिक स्क्रीन लॉकिंग के साथ ही फोन की पिछले हिस्से में हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर दिए हैं. यह दुनिया के 150 देशों में बेचा जाएगा और अगले महीने से इसे बिक्री के लिए बाजार में उतारा जाएगा. कंपनी ने हाल ही फोन का ऑफिशियल वीडियो भी जारी किया है.
सैमसंग Galaxy Alpha का पूरा ब्योरा:
डिस्प्ले: 4.7 इंच ( 720x1280 पिक्सल)
प्रोसेसर: 1.8 GHz ऑक्टा कोर एक्जिनॉस
रैम: 2GB
स्टोरेज: 32GB
कैमरा: 12 mp रीयर, 1.2 mp फ्रंट
बैटरी: 1860mAh
फोन का ऑफिशियल वीडियो: