कोरियाई कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लिमिटेड इस महीने के अंत में भारत में टाइजेन ऑपरेटिंग सिस्टम युक्त सस्ता स्मार्टफोन पेश करने जा रही है. यह हैंडसेट 100 डॉलर (6,100 रुपये) से कम कीमत वाला होगा.
दक्षिण कोरिया के समाचार पत्र माइल बिजनेस ने यह खबर दी है. पत्र के मुताबिक सैमसंग 10 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी और उसके बाद अपना टाइजेन ऑपरेटिंग सिस्टम वाला पहला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. इसे Z1 का नाम दिया गया है. वैसे कंपनी के प्रवक्ता इन इस खबर पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
कंपनी ने टाइजेन स्मार्टफोन पहले रूस में लॉन्च करने की योजना बनाई थी लेकिन उसमें काफी विलंब हो गया, इसलिए कंपनी ने योजना रद्द कर दी. सैमसंग के मुट्ठी भर उपकरण ही इस ऑपरेटिंग सिस्टम से चलते हैं.
सैमसंग के ज्यादातर मोबाइल उपकरण गूगल के एंड्रॉयड पर आधारित हैं. कंपनी अब इस पर अपनी निर्भरता कम करना चाहती है और अपना ऑपरेटिंग सिस्टम विकसित करना चाहती है.
- इनपुट एजेंसी