मोबाइल बनाने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी एप्पल के आईफोन का मुकाबला करने के लिए दो नए स्मार्टफोन ला रही है. ये दोनों ही प्रीमियम सेगमेंट के हैंडसेट होंगे और दीवाली के पहले ही बाजार में पेश कर दिए जाएंगे.
सैमसंग दो नए हैंडसेट गैलेक्सी अल्फा और गैलेक्सी नोट 4 ला रही है. ये दोनों आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस का मुकाबला करेंगे. इनमें से गैलेक्सी अल्फा का केस मेटल का होगा. कंपनी ने इस बाबत अपने डीलरों और रिटेलरों को सूचित कर दिया है. ध्यान रहे कि आईफोन 6 17 अक्टूबर को भारत में उतारा जाएगा और सैमसंग उसके पहले ही अपना नया प्रीमियर हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी में है.
सैमसंग आईफोन 6 का मुकाबला करने के लिए खास तौर से 4.7 इंच स्क्रीन वाला फोन लाने जा रही है जिसमें आईफोन से भी ज्यादा फीचर होंगे और इसकी कीमत भी कम होगी. समझा जाता है कि इसकी कीमत 40,000 रुपए होगी जबकि आईफोन की कीमत इससे कहीं ज्यादा होगी.
सैमसंग ने इस फोन को लाने के पहले एक ट्वीट किया है जिसमें एप्पल का मजाक भी उड़ाया गया है. इसमें स्टीव जॉब्स के उस बयान का हवाला दिया गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि बड़े स्क्रीन वाला फोन कोई नहीं खरीदेगा. सैमसंग ने पूछा है कि अब आईफोन का विचार कैसे बदल गया.