कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग दो नए धमाकेदार फोन लॉन्च करने को तैयार है. इस सोमवार (23 मार्च) को कंपनी गैलेक्सी S6 और गैलेक्सी S6 एज पेश करेगी. ये दोनों फोन मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में प्रदर्शित किए गए थे.
इनकी खासियत यह है कि इनके डिजाइन बिल्कुल अलग तरह के हैं और ये हार्डवेयर की दृष्टि से कहीं बेहतर हैं. इनके स्क्रीन 5.1 इंच क्वाड एचडी सुपर एमोलेड वाले हैं. S6 एज के डिस्पले में दोनों साइड में कर्व है यानी ये मुड़े हुए हैं.
ये स्मार्टफोन ओक्टा कोर एक्सनॉस प्रोसेसर से लैस हैं और एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित हैं. इनका रैम 3जीबी है और इन दोनों में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जबकि फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का.
इनकी बैटरी क्रमशः 2,550 और 2,600 एमएएच की है. ये 16 जीबी, 32 जीबी और 64 जीबी संस्करण के भी हैं. कंपनी सोमवार को ही इनकी कीमत तथा अन्य फीचर की घोषणा करेगी.