scorecardresearch
 

9 अगस्त को Galaxy Note 9 के साथ टैब भी होगा लॉन्च

सैमसंग का अगला फ्लैगशिप नोट - Galaxy Note 9  अगले ही महीने लॉन्च होगा. आइए जानते हैं इसमें क्या होगा और इसके अलावा और कौन से प्रोडक्ट्स हो सकते हैं लॉन्च.

Advertisement
X
9 अगस्त को आ रहा है Galaxy Note 9
9 अगस्त को आ रहा है Galaxy Note 9

Advertisement

साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी दिग्गज सैमसंग 9 अगस्त को Unpacked इवेंट आयोजित कर रही है. इस दौरान Galaxy Note 9 लॉन्च किया जाएगा. लेकिन खबर ये है कि इसके अलावा भी कंपनी कुछ और भी प्रोडक्ट्स पेश कर सकती है. इनमें Galaxy Tab S4 और Galaxy Watch शामिल हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग एक Galaxy Tab 2A XL नाम के टैबलेट पर काम कर रही थी जिसे इसी दिन लॉन्च किया जा सकता है. यह टैब 10.5 इंच की डिस्प्ले के साथ आ सकता है जिसकी स्पेसिफिकेशन्स लीक हुई हैं.

सैममोबाइल ने हाल ही में इसकी लीक्ड फोटो शेयर की थी और अब इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन्स सामने आ रहे हैं. इसमें 10.5 इंच स्क्रीन के साथ 7,300mAh बैटरी होने की बात कही जा रही है.

इसके अलावा इसमें क्वॉल्कॉम मिड रेंज प्रोसेसर Snapdragon 450 दिए जाने की उम्मीद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB होगी और 3GB रैम दिया जाएगा. इस टैबलेट में रियर और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा होने की उम्मीद है. ‘

Advertisement

Galaxy Note 9

रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy Note 9 में 4,000mAh की पावरफुल बैटरी होगी. इसके अलावा इस स्मार्टफोन अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है. इस बार एस पेन में भी काफी नए बदलाव की उम्मीद की जा रही है. डिस्प्ले में बेजल कम होंगे और इसमें क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 845 दिया जाएगा. पिछली बार इसे दो मेमोरी वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था. इस बार कंपनी 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट को बेसिक बना सकती है.

Advertisement
Advertisement