कोरियाई कंपनी सैमसंग ने एक नया 4G स्मार्टफोन गैलैक्सी ग्रैंड मैक्स पेश किया है. इस हैंडसेट का स्क्रीन सवा पांच इंच का है और यह 12. जीएचजेड क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है. इस एंड्रॉयड फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा रियर में है और 5 मेगापिक्सल कैमरा फ्रंट में.
सैमसंग गैलैक्सी ग्रैंड मैक्स की खास बातें
* स्क्रीन- 5.25 इंच (1280x720 पिक्सल) एचडी टीएफटी एलसीडी डिस्पले
* प्रोसेसर- 1.2 जीएचजेड क्वॉड कोर
* रैम- 1.5 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी
* कैमरा- 13 एमपी रियर, एलईडी फ्लैश के साथ, 5 एमपी फ्रंट
* मोटाई- 7.9 मिमी, वज़न-161 ग्राम
* अन्य फीचर- 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस
* बैटरी- 2500 एमएएच
* कीमत- 290 डॉलर(18300 रुपये)
यह फोन अभी कोरिया में जारी हुआ है लेकिन यह भारत में कब आएगा यह स्पष्ट नहीं है.