सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने बेहतरीन कैमरे वाला सैमसंग गैलक्सी K जूम स्मार्टफोन पेश किया, जिसका उद्देश्य है फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया साइट पर ज्यादा फोटो अपलोड करने वाले ग्राहकों की मदद करना.
सैमसंग के मुताबिक K का इस्तेमाल कैमरा के लिए किया गया है. कैमरा पार्ट को छोड़ दें, तो यह काफी हद तक गैलक्सी S5 जैसा दिखता है. इस स्मार्टफोन में एक टाइमर है, जिसका उपयोग टाइमर के साथ पिछले हिस्से वाले कैमरे का उपयोग अपनी फोटो लेने के लिए किया जा सकता है.
ये है इसकी खासियत
- K जूम में पीछे की तरफ जिनॉन फ्लैश के साथ 20.7 मेगापिक्सल्स का कैमरा है.
- इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन (OIS) के साथ 10x ऑप्टिकल जूम है.
- OIS की वजह से यह कम रोशनी में बढ़िया तस्वीरें ले सकता है.
- मूवमेंट वाले सीन की तस्वीरें भी इसमें बेहतर आती हैं.
- जिनॉन से यह ज्यादा नैचुरेल पिक ले सकता है.
- यह 1080p फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है.
- यह 60fps तक रिकॉर्ड कर सकता है.
- इसमें 2 मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा है.
- इसका वजन 200 ग्राम और मोटाई 200 मिमी है.
- इसमें 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है.
- एसडी कार्ड डाल 64 जीबी तक स्टोरेज क्षमता बढ़ाई जा सकती है
- इसमें 2430 एमएएच की बैटरी है.